13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबिन में छिपा कर लायी थी शराब

कार्रवाई. शराब की खरीद-बिक्री के बड़े रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा सीतामढ़ी : सूबे में शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब का अवैध कारोबार रूक नहीं रहा है. रोजाना शराब जब्त हो रहीं है, कारोबारी दबोचे जा रहे है और पियक्कड़ों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. पुलिस, एसएसबी व उत्पाद विभाग […]

कार्रवाई. शराब की खरीद-बिक्री के बड़े रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा

सीतामढ़ी : सूबे में शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब का अवैध कारोबार रूक नहीं रहा है. रोजाना शराब जब्त हो रहीं है, कारोबारी दबोचे जा रहे है और पियक्कड़ों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.
पुलिस, एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराबबंदी को सफल बनाने में लगी है, बावजूद इसके जिले में शराब का काला कारोबार फैलता जा रहा है. सूत्रों की माने तो यूपी, असम, झारखंड व हरियाणा से शराब की बड़ी खेप इलाके में पहुंची है. शायद इसी सूचना के आलोक में मंगलवार की रात नाटकीय तरीके से नगर थाना व
मेहसौल ओपी पुलिस ने शहर से सटे राजोपट्टी मिल टोला में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब से भरी ट्रक को जब्त करने में सफलता पायी. अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत मंगलवार की रात मिली सफलता अब तक सबसे बड़ी सफलता है, जो मेहसौल ओपी व नगर थाना पुलिस के हाथ लगी है.
गुप्त सूचना के आधार पर मेहसौल ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अवर निरीक्षक सुमन मिश्रा व अवनी भूषण की टीम ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर ट्रक समेत 229 कार्टन हरियाणा निर्मित इम्पेरियल ब्लू नामक शराब जब्त की. जिसकी कीमत तकरीबन 33 लाख रुपये बतायी गयी है. जब्त शराब में इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल की 29, 375 एमएल की 24 व 180 एमएल की 176 पेटी शामिल है.
पुलिस ने मौके से ट्रक के खलासी उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डलमउ निवासी सुखराम का पुत्र करण के अलावा राजोपट्टी मिल टोला निवासी मो नसीर राइन के पुत्र मो राजा व रीगा रोड निवासी शंकर साह का पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार किया. बाद में तीनों की निशानदेही पर शहर के गांधी चौक पर छापेमारी कर अभिषेक कुमार नामक को गिरफ्तार किया. मौके से एक पिकअप वैन भी जब्त किया गया है. बताया गया है कि ट्रक से शराब को उतार कर पिकअप वैन पर लाद कर गोशाला ले जाने की तैयारी थी.
शातिर दिमाग कर रहा है काम: मंगलवार की रात राजोपट्टी मिल टोला के पास खड़ी ट्रक नंबर यूपी 14 एटी- 6276 पर शराब लोड होने के बावजूद चकमा खा रहीं थी. पुलिस को जो सूचना मिली थी, वहीं सही थी, लेकिन उक्त ट्रक खाली थी. घंटों मशक्कत के बाद जब ट्रक की गहन तलाशी ली गयी तो पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वजह बड़े ही शातिर अंदाज में यूपी से ट्रक को सीतामढ़ी तक लाया गया था. कारोबारियों ने ट्रक के भीतर केबिन बना रखी थी. केबिन भी ऐसी थी कि किसी को पता ही नहीं चल रहा था कि ट्रक में कुछ है. वजह ट्रक के 40 फीसदी हिस्से को चदरा से घेर केबिन बनाया गया था. जो बाहर से देखने में ट्रक का दीवार लग रहा था. इसी केबिन में शराब के कार्टन को छिपा कर रखा गया था.
राजोपट्टी मिल टोला से शराब लोड ट्रक गया था पकड़ा
असली माफिया की तलाश में लगी पुलिस: जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी के बाद पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गये है. यूपी के रायबरेली से हरियाणा निर्मित उक्त शराब को सीतामढ़ी लाया गया था. जिस तरह से शराब लाया गया था, उस तरीके के बारे में सोंचना भी संभव नहीं है. फिलहाल पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े छोटे कारोबारियों को दबोचा है. तकरीबन 33 लाख रुपये मूल्य का जब्त शराब किसी छोटे कारोबारी का नहीं होगा. फिलहाल पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके तहत गोशाला चौक के झा जी नामक व्यक्ति के पास शराब पहुंचाने की तैयारी थी. हालांकि इस कारोबार में कई बड़े माफिया शामिल है. लिहाजा पुलिस भी माफियाओं की तलाश में लग गयी है. मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने बताया है कि फिलहाल जांच चल रहीं है, इस पूरे रैकेट का खुलासा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें