बॉर्डर पर पांचवें दिन भी ठप रहा ऑटों का परिचालन

बैरगनिया : भारत नेपाल ऑटो मेंस यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को पांचवें दिन भी बैरगनिया से गौर के बीच ऑटो का परिचालन बंद रहा. गौर में भारतीय वाहनों के परिचालन पर रोक लगाये जाने के विरोध में यूनियन के सदस्यों की बैठक बॉर्डर पर आयोजित की गयी. बैठक में कहा गया कि रौतहट जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 5:40 AM

बैरगनिया : भारत नेपाल ऑटो मेंस यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को पांचवें दिन भी बैरगनिया से गौर के बीच ऑटो का परिचालन बंद रहा.

गौर में भारतीय वाहनों के परिचालन पर रोक लगाये जाने के विरोध में यूनियन के सदस्यों की बैठक बॉर्डर पर आयोजित की गयी. बैठक में कहा गया कि रौतहट जिला प्रशासन के जन विरोधी रवैया के कारण दोनों देशों के करीब पांच सौ से अधिक ऑटो चालकों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वही भारत-नेपाल में आवागमन करने वाले यात्रियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
तांगा वाले मनमाना रुपया वसूल कर यात्रियों का शोषण कर रहे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर नेपाल प्रशासन बदलाव नहीं लाती हैं, तो बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन नाकेबंदी कर आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. बैठक के बाद बॉर्डर पर ऑटो चालकों द्वारा प्रदर्शन कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. मौके पर यूनियन के सचिव विनोद बलिया, वैद्यनाथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version