दो युवकों से 5.77 लाख 27 एटीएम कार्ड बरामद

बैरगनिया : सीमा पार नेपाल की रौतहट पुलिस ने गौर भंसार के पास दो युवकों को पांच लाख 77 हजार नेपाली नोट व विभिन्न बैंक के 27 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान रौतहट जिले के धरहरी गांव निवासी सुनील कुमार साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 5:41 AM

बैरगनिया : सीमा पार नेपाल की रौतहट पुलिस ने गौर भंसार के पास दो युवकों को पांच लाख 77 हजार नेपाली नोट व विभिन्न बैंक के 27 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान रौतहट जिले के धरहरी गांव निवासी सुनील कुमार साह व पुरुषोत्तम कुमार के रूप में की गयी है. दोनों से पूछताछ के बाद बरामद रुपये के साथ दोनों को राजस्व कार्यालय पथलैया को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों युवक, नेपाली रुपये को भारतीय रुपये में बदलने वाले गिरोह के लिए काम करते हैं. जो इन दिनों नोटबंदी के बाद कमीशन लेकर नेपाली नोट को भारतीय नोट में बदलने का अवैध कारोबार चला रहे हैं.
वाहनों से हो रही अवैध वसूली बैरगनिया़ प्रखंड प्रमुख नीलम जायसवाल ने नगर पंचायत में पार्किंग को लेकर वाहनों से किये जा रहे वसूली के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में भी आने-जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली किये जाने को गंभीरता से लेते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है. प्रमुख ने डीएम को भेजे आवेदन में बताया है कि गुरुवार की रात उपप्रमुख बबिता देवी की बेटी की शादी में करीब पांच दर्जन चार पहिया वाहन से बरात फुलवरिया घाट के रास्ते पूर्वी चंपारण के भेलवा से पचटकी होते हुए पताही के बहिरी में आयी थी. इस रास्ते में कही नगर पंचायत का क्षेत्र नहीं पड़ता है, परंतु बरात आयी वाहनों को पचटकी राम गांव में रोक कर नगर पंचायत के पार्किंग के नाम पर वसूली की गयी.
ठेकेदारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नगर क्षेत्र में पार्किंग के नाम पर वसूली किये जाने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ठेकेदारों की मनमानी से प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों में भारी आक्रोश है. प्रमुख नीलम जायसवाल व पूर्व प्रमुख देवी प्रसाद चौधरी ने इस अवैध वसूली पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version