हरिराम में गृहस्वामी को बंधक बना पीटा, लूटपाट

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के बराही हरिराम गांव में हरवे-हथियार से लैस कुछ लोगों ने घर में घुस कर जहां हर्षवर्द्धन सिंह को बंधक बना बेरहमी से पीटा, वहीं 22 हजार रुपये नगद समेत तमाम सामान लूट कर फरार हो गये. जख्मी हर्षवर्द्धन सिंह का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. वहीं घटना की बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 12:34 AM

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के बराही हरिराम गांव में हरवे-हथियार से लैस कुछ लोगों ने घर में घुस कर जहां हर्षवर्द्धन सिंह को बंधक बना बेरहमी से पीटा, वहीं 22 हजार रुपये नगद समेत तमाम सामान लूट कर फरार हो गये. जख्मी हर्षवर्द्धन सिंह का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.

वहीं घटना की बाबत जख्मी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें ग्रामीण अजय सिंह, चक्रवर्ती सिंह, नवीन सिंह, ताना सिंह व रवि सिंह व सात अज्ञात समेत दस को आरोपित किया है. बताया गया है कि अकारण ही आरोपियों ने घर में घुस कर वारदात को अंजाम दिया.
हरवे-हथियार से लैस ग्रामीणों ने ही दिया वारदात को अंजाम
दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Next Article

Exit mobile version