11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए महिला की पीट कर हत्या

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के भोकराहा गांव में दहेज के लिये पति समेत ससुराल वालों ने पीट-पीट कर अनिता देवी नामक एक विवाहिता की हत्या कर दी. वहीं आनन-फानन में शव को जला भी दिया. ग्रामीणों द्वारा मृतका के मायके वालों को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना के बाद भोकराहा पहुंचे मृतका के पिता पड़ोसी […]

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के भोकराहा गांव में दहेज के लिये पति समेत ससुराल वालों ने पीट-पीट कर अनिता देवी नामक एक विवाहिता की हत्या कर दी. वहीं आनन-फानन में शव को जला भी दिया. ग्रामीणों द्वारा मृतका के मायके वालों को इसकी जानकारी दी गयी.

सूचना के बाद भोकराहा पहुंचे मृतका के पिता पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना के डुमरिया निवासी वशिष्ठ सिंह ने मेजरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करा इंसाफ मांगा है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति भोकराहा निवासी अमित ठाकुर, ससुर शंभू ठाकुर, सास, ननद प्रियंका देवी व देवर छोटू ठाकुर को आरोपित किया गया है.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गये है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि अप्रैल 2012 में अनिता की शादी भोकराहा निवासी अमित ठाकुर के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. अनिता के पिता ने शादी के दौरान पर्याप्त दहेज भी दिया था. शादी के कुछ समय बाद से ही पति समेत ससुराल वाले होंडा साइन बाइक के लिये दबाव बनाने लगे. अनिता के पिता के इनकार करने के बाद आरोपित अनिता के साथ मारपीट करते रहे.
ससुराल वालों की प्रताड़ना की जानकारी अनिता अपने पिता को देती रहीं. लेकिन सार्मथ्य नहीं होने के चलते अनिता के पिता लाचार रहे. इसी बीच चार दिन पूर्व ससुराल के लोगों ने अनिता की बेरहमी से पिटायी की. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मायका वालों को सूचना दिये बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें