वैन-टेंपो की टक्कर में एक की मौत

हादसा. एनएच-77 पर चिलरा के पास हुई घटना, गंभीर दो को किया रेफर सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच-77 पर चिलरा गांव के समीप मंगलवार की शाम पिकअप वैन व टेंपो की टक्कर में टेंपो पर सवार चालक समेत लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी एक किशोर की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 12:37 AM

हादसा. एनएच-77 पर चिलरा के पास हुई घटना, गंभीर दो को किया रेफर

सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच-77 पर चिलरा गांव के समीप मंगलवार की शाम पिकअप वैन व टेंपो की टक्कर में टेंपो पर सवार चालक समेत लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
जख्मी एक किशोर की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक की पहचान पड़ोसी देया नेपाल के मलंगवा वार्ड संख्या 15 निवासी फेकू साह के पुत्र सरोज कुमार(14 वर्ष) के रूप में की गयी है. जबकि गंभीर रुप से जख्मी टेंपो चालक नेपाल के फुलपरासी निवासी दिनेश महतो का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
वहीं जख्मी लोगों में मलंगवा वार्ड संख्या-नौ निवासी दशरथ साह(55 वर्ष), सीता देवी(50 वर्षीया) पति बैजू साह, खारी परसा गांव निवासी भूटा राय का इलाज पीएचसी में चल रहा है. मामूली रुप से जख्मी अंकिता गुप्ता, मानसी गुप्ता एवं मेघा गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. टेंपो पर सवार लोग नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा के रहनेवाले हैं, जो बगही धाम में चल रहे श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ देख कर लौट रहे थे. इस दौरान एनएच 77 के चिलरा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिअप वैन ने टेंपो में ठोकर मार दी. जिससे टेंपो क्षतिग्रस्त होकर पलट गयी. जबकि घटना के बाद चालक वैन लेकर फरार हो गया.
आसपास के लोगों के सहयोग से उपप्रमुख जयकिशोर साह उर्फ ललित ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया. जहां चिंताजनक स्थिति को देखते हुए टेंपो(बीआर 30पी 2866) चालक नेपाल के फुलपरासी निवासी दिनेश महतो व मलंगवा वार्ड संख्या-15 निवासी फेकू साह के पुत्र सरोज कुमार को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान सरोज की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version