सुविधा. रीगा रोड में पुल के पास लगायी जा रही लाइट
Advertisement
एलइडी से रोशन होगा शहर
सुविधा. रीगा रोड में पुल के पास लगायी जा रही लाइट खर्च होंगे 80 लाख रुपये सीतामढ़ी : वर्षों से अंधेरे में रहने को मजबूर शहर वासियों का अंधेरा अब छंटने वाला है. नगर परिषद की ओर से पूरे शहर को जगमग करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. करीब 80 लाख की लागत […]
खर्च होंगे 80 लाख रुपये
सीतामढ़ी : वर्षों से अंधेरे में रहने को मजबूर शहर वासियों का अंधेरा अब छंटने वाला है. नगर परिषद की ओर से पूरे शहर को जगमग करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.
करीब 80 लाख की लागत से शहर को भरपूर रोशनी देने के लिए काम भी शुरू कर दिया गया है. फिलहाल शहर के सभी मुख्य मार्गों पर लाइट लगाने का काम तेजी से चल रहा है. अब तक रीगा रोड में वार्ड नंबर-1 स्थित पुल के समीप से गौशाला चौक तक व जानकी मंदिर से विजय शंकर चौक होते गांधी चौक व महंत साह चौक तक करीब सौ से भी अधिक एलइडी लाइट लगाया जा चुका है.
अब यहां चल रहा काम
महंत साह चौक से प्रेस क्लब, किरण चौक व मेहसौल चौक होते कारगिल चौक तक व पुरानी बस स्टैंड रोड में आजाद चौक टॉवर तक लाइटें लगाने का काम तेजी से चल रहा है. नगर परिषद के सभापति सुवंश राय व कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि सभी मुख्य सड़कों पर 90 वॉट का एलइडी लाइट लगाया जा रहा है. मुख्य पथों पर काम पूरा हो जाने के बाद शहर के सभी ब्रांच पथों में 60 वॉट का एलइडी लाइट लगाया जाना है. तीसरे फेज में शहर के सभी 28 वार्डों की गलियों को भी 40 वॉट के एलइडी लाइट से रोशन किया जाएगा.
15 मार्च तक पूरा होगा काम
कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि 15 मार्च तक पूरे शहर में एलइडी लाइट लगा दिया जाएगा. लाइट लगाने की जिम्मेवारी सिस्का एलइडी के अधिकृत विक्रेता पटना की ममता एसोसिएट्स कंपनी को दी गयी है. फिलहाल 90 वॉट के 150, 60 वॉट के 200 व 40 वॉट के 250 एलइडी लाइट का ऑर्डर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर और भी लाइट का ऑर्डर दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement