14 पीओ तलब, मांगा जवाब
डुमरा : मनरेगा भवन के निर्माण के प्रति लापरवाही बरतनेवाले 14 प्रखंडों के कार्यक्रम अधिकारियों को एक बार फिर नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है. डीडीसी ए रहमान ने भवन निर्माण के प्रति लापरवाही व अधिकारियों के आदेश की अवहेलना को लेकर यह कार्रवाई की है. इसके तहत डुमरा, रून्नीसैदपुर, मेजरगंज, रीगा, सुप्पी, परिहार, […]
डुमरा : मनरेगा भवन के निर्माण के प्रति लापरवाही बरतनेवाले 14 प्रखंडों के कार्यक्रम अधिकारियों को एक बार फिर नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है. डीडीसी ए रहमान ने भवन निर्माण के प्रति लापरवाही व अधिकारियों के आदेश की अवहेलना को लेकर यह कार्रवाई की है.
इसके तहत डुमरा, रून्नीसैदपुर, मेजरगंज, रीगा, सुप्पी, परिहार, बथनाहा, पुपरी, चोरौत, नानपुर, बोखड़ा, सुरसंड, बाजपट्टी व बेलसंड के कार्यक्रम पदाधिकारियों से जवाब मांगा है. साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी है.
बताते चलें कि 2013-2014 में मनरेगा के तहत छह प्रखंड स्तरीय व 54 पंचायत स्तरीय मनरेगा भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली थी. जिसमें अधिकांश मनरेगा भवन अब तक अपूर्ण है. 28 अगस्त को समाहरणालय में आयोजित अनुश्रवण व समन्वय समिति की बैठक में अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिये संबंधित अधिकारियों को 45 दिन की मोहलत दी गयी थी.
बैठक में तय किया गया था कि निर्धारित समय सीमा के भीतर भवन का निर्माण नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. लिहाजा डीडीसी ने 22 अक्तूबर को 14 प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी किया था. डीडीसी द्वारा जारी स्पष्टीकरण का किसी भी पीओ ने जवाब नहीं दिया. ऐसे में एक बार फिर डीडीसी ने सभी पीओ को पत्र जारी कर जवाब मांगा है.
डुमरा. समाहरणालय में आयोजित बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम राजीव रौशन ने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष के समापन के पूर्व अधूरे योजनाओं को पूरा कराने का आदेश दिया. डीएम ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंताओं को जिले के विभिन्न मंदिरों में चहारदीवारी के निर्माण के लिये प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. वहीं विद्युत दोष के चलते बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने का निर्देश विद्युत विभाग के अभियंता को दी गयी. इसके अलावा कब्रिस्तान की घेराबंदी, पंचायत सरकार भवन के निर्माण, अग्रिम समायोजन, ई-किसान भवन, एकीकृत कार्य योजना व अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित योजनाओं की डीएम ने समीक्षा की. बैठक में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता सत्यदेव प्रकाश व अरविंद कुमार सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अभियंता मौजूद थे.