जुआरियों के अड्डे पर छापा, हड़कंप

सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर जुआरियों के अड्डे पर छापेमारी की. हालांकि, पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हुआ, लेकिन देर तक शहर में हड़कंप की स्थिति बनी रही. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि सोनापट्टी में दो व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 4:08 AM

सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर जुआरियों के अड्डे पर छापेमारी की. हालांकि, पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हुआ, लेकिन देर तक शहर में हड़कंप की स्थिति बनी रही. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि सोनापट्टी में दो व्यक्ति को दुकान के बाहर ताश खेलते हुए पकड़ा गया. सर्च करने के बाद चेतावनी देकर दोनों को छोड़ दिया गया. दोनों ने पूछताछ में बताया कि उक्त लोग दुकानदार हैं, जो शनिवार को साप्ताहिक बंदी में मन बहलाने को लेकर सिर्फ ताश खेलते हैं. पुलिस टीम ने शहर के मिरचाइपट्टी, रिंग बांध, जानकी स्थान, रीगा रोड, कपरौल रोड समेत अन्य जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि शहर के किसी भाग में जुआ खेलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version