सोये अवस्था में महिला की मौत, तीन बच्चे अनाथ
चोरौत : चोरौते उत्तरी पंचायत के मुसिढ़ा गांव में रविवार की सुबह महिला की मौत सोये अवस्था में हो गयी. मुसिढ़ा वार्ड नंबर 11 निवासी स्व अतुल साह की पत्नी विधवा ललिता देवी (45) शनिवार की रात बच्चों को खाना खिलाने के साथ हीं खुद भी खाना खा कर सोने चली गयी. रविवार की सुबह […]
चोरौत : चोरौते उत्तरी पंचायत के मुसिढ़ा गांव में रविवार की सुबह महिला की मौत सोये अवस्था में हो गयी. मुसिढ़ा वार्ड नंबर 11 निवासी स्व अतुल साह की पत्नी विधवा ललिता देवी (45) शनिवार की रात बच्चों को खाना खिलाने के साथ हीं खुद भी खाना खा कर सोने चली गयी. रविवार की सुबह नहीं जगने पर सबसे छोटे पुत्र रौशन कुमार के जगाने के बाद भी नहीं जगने पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने नब्ज टटोलने के बाद उसे मृत पाया गया,
पर संतुष्टि के लिए चिकित्सक को बुला कर जांच कराने पर उसे मृत घोषित कर दिया. मुखिया प्रतिनिधि राजू पाठक ने बताया कि मृतक के पति की मौत करीब 10 वर्ष पूर्व हो गया था. मृतक अपने पीछे तीन पुत्र को छोड़ गये हैं, जो अब बेसहारा हो गया है. सबसे बड़ा पुत्र राजू (15) वर्ष का है, जिसके ऊपर अब परिवार का सारा बोझ आ गया है.