भारी मात्रा में शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के भनसपट्टी के पास शराब लदा ट्रक जब्त, एक कार भी बरामद सीतामढ़ी/ रून्नीसैदपुर/ रीगा : जिले की रुन्नीसैदपुर व रीगा थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त करने में सफलता पायी है. रून्नीसैदपुर पुलिस ने जहां शराब लदे ट्रक के अलावा एक कार को जब्त […]
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के भनसपट्टी के पास शराब लदा ट्रक जब्त, एक कार भी बरामद
सीतामढ़ी/ रून्नीसैदपुर/ रीगा : जिले की रुन्नीसैदपुर व रीगा थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त करने में सफलता पायी है. रून्नीसैदपुर पुलिस ने जहां शराब लदे ट्रक के अलावा एक कार को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं रीगा पुलिस ने बखरी
गांव में छापेमारी कर पुआल में छिपा कर रखी गयी 600 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त करने में सफलता पायी है. रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष शिव नारायण पासवान व अवर निरीक्षक रतन कुमार यादव ने गुप्त सूचना के आधार पर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के भनसपट्टी लाइन होटल के समीप 350 कार्टन विदेशी शराब लदे एक ट्रक को जब्त किया है. वहीं कार को जब्त करते हुए तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कारोबारियों में वैशाली जिले के भगवानपुर निवासी रंजन कुमार, पप्पू कुमार व आलोक कुमार शामिल हैं.
भारी मात्रा में…
उधर, रीगा थाने के अवर निरीक्षक सुफैल खां ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम बखरी गांव में छापेमारी कर गांव से उत्तर पुआल के नीचे छिपा कर रखी गयी 600 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त की है.