अनामिका का बिहार क्रिकेट टीम में चयन

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी की अनामिका अब बिहार के लिये क्रिकेट खेलेगी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बिहार क्रिकेट टीम के लिये अनामिका का चयन किया है. अनामिका मूल रुप से शहर से सटे रंजीतपुर गांव निवासी राम बाबू प्रसाद यादव व शोभा यादव की पुत्री है. वह आरओएस पब्लिक स्कूल खैरवा में आठवीं कक्षा की छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 6:05 AM

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी की अनामिका अब बिहार के लिये क्रिकेट खेलेगी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बिहार क्रिकेट टीम के लिये अनामिका का चयन किया है.

अनामिका मूल रुप से शहर से सटे रंजीतपुर गांव निवासी राम बाबू प्रसाद यादव व शोभा यादव की पुत्री है. वह आरओएस पब्लिक स्कूल खैरवा में आठवीं कक्षा की छात्रा है. अनामिका ने आरओएस पब्लिक स्कूल में ही पढ़ाई के साथ क्रिकेट के गुर सीखे है. क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत ही अनामिका का चयन बिहार क्रिकेट टीम में हुआ है. वह जिले की पहली छात्रा है जिसे यह उपलब्धि प्राप्त हुआ है. उसकी इस सफलता पर न केवल घर-परिवार बल्कि पूरे जिले में उत्साह है.
लेकिन सर्वाधिक उत्साह है आरओएस पब्लिक स्कूल में. अनामिका की इस शानदार उपलब्धि पर मंगलवार को आरओएस पब्लिक स्कूल परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल निदेशक विजय सुंदरका ने अनामिका को सम्मानित किया. साथ ही उसका हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर स्कूल निदेशक श्री सुंदरका ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं बच्चों के भीतर छिपे प्रतिभा को भी तराशना है.
यह विद्यालय शिक्षा के साथ खेलकूद, कलात्मक व सृजनात्मक कार्यक्रम के जरिये भी बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है. इसके लिये स्कूल में अलग से खेल, संगीत, गीत, नृत्य व मार्शल आर्ट के विशेषज्ञ शिक्षक रखे गये है जो बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारते है. अनामिका की उपलब्धि विद्यालय के लिये अहम है. स्कूल के स्पोर्ट्स कोच रीतेश कुमार सिंह ने कहा कि अनामिका ने कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम पाया है. साथ ही कहा कि नियमित रूप से अभ्यास के जरिये सफलता निश्चित है. जबकि अनामिका ने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल प्रबंधन व स्पोर्ट्स कोच को दिया.
मौके पर प्राचार्य श्री सहाय, आरएल कर्ण, अरूण कुमार, रिंकु झा, नवीन सिंह, लखिंद्र कुमार शर्मा, अन्नू कुमारी, सुधीर मिश्र, पवन सिंह, सुनील कुमार सिंह, रिंकू कुमारी, एके सिंह, संगीता सिन्हा, एसएन साह, पूनम कुमारी, प्रमोद तिवारी, पूर्वी, कुसुम थॉमस, मौलश्री, संजना, उदय कुमार ठाकुर व सीएम झा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version