पांच को सीतामढ़ी पहुंचेगी भारत गो दर्शन यात्रा
सीतामढ़ी : धेनु, धरती, प्रकृति, पर्यावरण एवं संस्कृति के संरक्षनार्थ ‘भारत गो दर्शन यात्रा’ देश के सभी तीर्थों, चारो धाम, सप्तपुरियों, द्वादश ज्योतिर्लिंग होते हुए सीतामढ़ी आ रही है. उक्त जानकारी श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ, जलोड़ (राजस्थान) से पधारे पूज्य गो भक्त प्रह्लाद व्यास ने मंगलवार को श्री सीतामढ़ी गोशाला परिसर में दी. श्री प्रह्लाद […]
सीतामढ़ी : धेनु, धरती, प्रकृति, पर्यावरण एवं संस्कृति के संरक्षनार्थ ‘भारत गो दर्शन यात्रा’ देश के सभी तीर्थों, चारो धाम, सप्तपुरियों, द्वादश ज्योतिर्लिंग होते हुए सीतामढ़ी आ रही है. उक्त जानकारी श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ, जलोड़ (राजस्थान) से पधारे पूज्य गो भक्त प्रह्लाद व्यास ने मंगलवार को श्री सीतामढ़ी गोशाला परिसर में दी. श्री प्रह्लाद ने बताया कि इस यात्रा में गो ज्योति का भी दर्शन होगा, जो 51 हजार दीपों के अरणी मंथन यज्ञ से प्रकट हुई है.
गोशाला कार्यसमिति सदस्य सज्जन हिसारिया ने बताया कि गो माता के संरक्षण के लिए भारत में पहली बार हो रही यात्रा का सीतामढ़ी गोशाला के तत्वावधान में पूरी आस्था व सम्मान के साथ स्वागत किया जायेगा. यह यात्रा पांच मार्च की संध्या चार बजे सीतामढ़ी में प्रवेश करेगी. छह एवं सात मार्च को सुबह छह बजे से गो अर्चन पूजन का कार्यक्रम होगा.
पुन: सात मार्च को गोऋषि दत्त शरणानंद महाराज, जिनके सानिध्य में भारत दर्शन यात्रा यहां आ रही है, के द्वारा संध्या पांच बजे गो सेवा संकल्प सभा एवं गो विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन होगा.
यात्रा के उद्देश्य जन हित कारी व मंगलकारी बताते हुए विहिप के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार एवं पतंजलि के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने स्वागत और सफल कार्यक्रम का संकल्प लिया.