37 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा आज से

तैयारी पूरी. 44,133 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जिला प्रशासन मुस्तैद सीतामढ़ी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में बुधवार से जिले के 37 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. इस परीक्षा में कुल 44,133 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 22660 छात्र व 20473 छात्रा शामिल है. परीक्षार्थियों के लिए कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 6:11 AM

तैयारी पूरी. 44,133 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जिला प्रशासन मुस्तैद

सीतामढ़ी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में बुधवार से जिले के 37 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. इस परीक्षा में कुल 44,133 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 22660 छात्र व 20473 छात्रा शामिल है.
परीक्षार्थियों के लिए कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इसमें 20 केंद्र छात्रों के लिये व 17 केंद्र छात्राओं के लिए बनाया गया है. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुल 1982 वीक्षक तैनात किये गये है. इसके अलावा बड़ी संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल स्तर पर जोनल व सुपर जोनल अधिकारी की तैनाती की गयी है. परीक्षा सीसीटीवी की निगेहबानी में ली जायेगी.
परीक्षा केंद्र पर वीक्षकों के भी मोबाइल व टैब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
कदाचार करने व कदाचार कराने वालों को सीधे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. अगर वीक्षक कदाचार कराते पकड़े गये तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. डीएम राजीव रौशन ने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का आदेश दिया है.
पुपरी बीइओ केंद्राधीक्षक पद से हटाये गये: पुपरी अनुमंडल के मवि भिट्ठा के केंद्राधीक्षक पद से पुपरी बीइओ को हटा दिया गया है. डीएम राजीव रौशन ने उच्च विद्यालय मानकेश्वर स्थान के प्राचार्य शौकत अली को उक्त केंद्र का नया केंद्राधीक्षक बनाया गया है.
नेत्रहीन परीक्षार्थियों को विशेष सुविधा: मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले नेत्रहीन व विकलांग परीक्षार्थी, जो लिखने में असमर्थ है. उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. ऐसी परीक्षार्थी को 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दी जायेगी.
भीड़ से छोटा पड़ा शहर: बुधवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर मंगलवार को दूर-दराज के इलाकों से परीक्षार्थियों के सीतामढ़ी पहुंचना जारी रहा. परीक्षार्थियों व अभिभावकों की भीड़ से एक ओर जहां शहर में जाम का मंजर दिखा, वहीं दूसरी ओर परीक्षार्थी अपने रहने के लिये ठिकाना तलाशते रहे. जिला मुख्यालय डुमरा से लेकर शहर तक तमाम लॉज परीक्षार्थियों से भर गये है.
भीड़ पर नियंत्रण को प्रशासनिक व्यवस्था: परीक्षा के मद्देनजर उत्पन्न भीड़ के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. शहर के कारगिल चौक, मेहसौल चौक, किरण चौक, सुरसंड रोड, स्टेशन रोड, थाना रोड, अस्पताल रोड, गांधी चौक, बाइपास व वासुश्री चौक, जिला मुख्यालय डुमरा के शंकर चौक, बड़ी बाजार, कोर्ट कैंपस, विश्वनाथपुर चौक व कुमार चौक के इलाके में बड़ी संख्या में सशस्त्र बल को तैनात किया गया है. वहीं शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
परीक्षा कार्यक्रम : मैट्रिक परीक्षा को परीक्षार्थियों की अत्याधिक संख्या को लेकर दो पालियों में विभक्त किया गया. एक ही विषय के परीक्षा अलग-अलग दो पालियों में होगी.
पहली पाली 9 : 30 बजे से 12:15 बजे तक तो दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी. वहीं सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व गृहविज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में 9:30 से 12:15 मिनट तक तो द्वितीय पाली में दो बजे से 4:45 बजे तक होगी. बुधवार को अंग्रेजी व गुरुवार को गणित की परीक्षा होगी. तीन मार्च को सामाजिक विज्ञान, चार मार्च को विज्ञान, पांच मार्च को मातृभाषा, सात मार्च को द्वितीय भारतीय भाषा व परीक्षा के अंतिम दिन आठ मार्च को ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जायेगी.
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा एग्जाम
छात्रों के लिये केंद्र छात्रों की संख्या केंद्राधीक्षक
सरस्वती विद्या मंदिर 1869 बीइओ रून्नीसैदपुर
मध्य विद्यालय बरियारपुर 1046 ब्रहमोहन मंडल, एचएम
आरआरएस वाई कॉलेज 782 बीइओ, डुमरा
मारवाड़ी मवि सीतामढ़ी 756 उमेशचंद्र सिंह, एचएम
ओरियंटल मवि सीतामढ़ी 384 मधुबाला प्रधान, एचएम
मवि, सीमरा 437 मणीबाला सिन्हा, एचएम
मदरसा रहमनिया 821 अता करीम, एचएम
कमला गर्ल्स स्कूल 1312 वैद्यनाथ बैठा, एचएम
आरएसएस महिला कॉलेज 471 कृष्ण मोहन शर्मा, एचएम
गोयनका कॉलेज 2026 लक्ष्मी महतो
मथुरा उच्च विद्यालय 1220 बीइओ, रीगा
लक्ष्मी उच्च विद्यालय 1275 हरिहर साह
सीतामढ़ी उच्च विद्यालय, डुमरा 1940 प्रभावती ठाकुर
डीएवी स्कूल, डुमरा 2857 रामेश्वर महतो
नगरपालिका मवि,भवदेपुर 599 बीइओ, मेजरगंज
एमआरडी बालिका उवि 657 श्रवण कुमार झा
मवि, चकमहिला 406 मोहन सिंह
मविद्यालय सोनबरसा 962 बीइओ, बोखड़ा
पुपरी अनुमंडल के परीक्षा केंद्र
मवि गाढ़ा, पुपरी 897 नसीम अहमद, एचएम
मवि, बछारपुर कन्या, पुपरी 740 अमरेश कुमार, एचएम
मवि भीट्ठा, पुपरी 1049 शौकत अली
मदरसा अजिजिया, पुपरी 613 बीइओ बाजपट्टी
मवि मौलानगर उर्दू, पुपरी 851 रामप्रताप यादव, एचएम
मवि रामनगर 781 बीइओ बथनाहा
उत्क्रमित मवि मौलानगर 1948 अंजनी कुमार पांडेय, एचएम
डीएवी पुपरी 2878 रमेशचंद्र सिन्हा, एचएम
मवि कन्या 1126 शमीम अख्तर, एचएम
संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल 526 बीइओ, सुप्पी
मारवाड़ी मध्य विद्यालय, पुपरी 432 बीइओ, नानुपर
तिलक साह मवि, पुपरी 2188 कुमारी पूनम
एमसीएम स्कूल, पुपरी 2245 बीइओ, सुरसंड
डीपीएस, पुपरी 634 सोहैल अशरफ अंसारी
बेलसंड अनुमंडल के परीक्षा केंद्र
जेएस कॉलेज, चंदौली 1872 बीइओ, बैरगनिया
गुरुशरण उवि, बेलसंड 2417 बीइओ, परसौनी
मवि, बेलसंड 837 सत्येंद्र नारायण सिंह, एचएम
प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल, बेलसंड 587 बीइओ बेलसंड
एचएन हाइस्कूल, चंदौली 662 विनोद कुमार झा

Next Article

Exit mobile version