कैश वैन लूटने की फिराक में था केशव

एसपी की ओर से गठित स्पेशल टीम ने किया था गिरफ्तार केशव की कारबाइन शिवहर के संजय के पास से बरामद सीतामढ़ी : लंबे समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे न्यू क्षत्रिय संगठन फौज के मुखिया केशव सिंह की योजना जिले में कैश वैन लूटने की थी. योजना को अंजाम देने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 5:46 AM

एसपी की ओर से गठित स्पेशल टीम ने किया था गिरफ्तार

केशव की कारबाइन शिवहर के संजय के पास से बरामद
सीतामढ़ी : लंबे समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे न्यू क्षत्रिय संगठन फौज के मुखिया केशव सिंह की योजना जिले में कैश वैन लूटने की थी. योजना को अंजाम देने के लिए वह रेकी भी कर रहा था. एसपी हरि प्रसाथ एस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सीतामढ़ी व समस्तीपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में शिवहर के पुरनहिया थाना अंतर्गत हथसार गांव निवासी मुकेश सिंह को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में मुकेश ने बताया कि केशव सिंह
कैश वैन लूटने की
कैश वैन लूटने
गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ सीतामढ़ी में कैश वैन लूटने के लिए रेकी कर रहा है. टीम ने जाल बिछा कर केशव सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद केशव का कारबाइन तरियानी थाना क्षेत्र के सउली गांव निवासी संजय सिंह के पास से बरामद कर लिया गया. मौके पर एएसपी अभियान संजीव कुमार व डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार भी मौजूद थे.
चंदन प्रताप समेत 26 के नाम का खुलासा
केशव ने गिरोह के संरक्षणदाता के रूप में प्रतापनगर निवासी चंदन प्रताप सिंह के नाम का खुलासा किया है. सहयोगी के रूप में अरविंद सिंह, मुकेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, राकेश सिंह, मनीष सिंह, मनीष बिहारी सिंह, सुधीर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू पांडेय, विकास सिंह, कन्हैया सिंह, विक्की सिंह, रंजन सिंह, विमल सिंह, रूपेश सिंह, विवेक सिंह, सुरेंद्र पांडेय, विद्यानंद पांडेय, मिंटु सिंह, प्रेमरंजन सिंह, पिंटु सिंह उर्फ सत्यजीत सिंह, प्रिंस कुमार उर्फ चैतन्य कुमार, विक्की सिंह, राकेश सिंह व राहुल सिंह के नाम बताया है.
पुरनहिया के महंत की हत्या में संलिप्तता स्वीकारी
केशव गिरोह ने इन घटनाओं को दिया अंजाम
केशव के नेतृत्व में गठित न्यू क्षत्रिय संगठन फौज ने मेजरगंज में निर्माणाधीन पुल के मुंशी धर्मवीर सिंह की हत्या, लगमा में पेट्रोल पंप की लूट, मेजरगंज के दवा व्यवसायी से रंगदारी की मांग, शिवहर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मैनेजर का अपहरण, पुरनहिया महंत की हत्या व मुजफ्फरपुर में गोबरसाही स्थित स्टेट बैंक के कृषि शाख की लूट समेत 20 से अधिक संगीन घटनाओं को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version