मामा ने भांजे को किया जख्मी
सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के मेहसिया गांव में एक मामा ने अपने बेटों के साथ मिलकर फरसा से प्रहार कर भांजे को जख्मी कर दिया. जख्मी मो हसनैन शाह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाना पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान दर्ज किया है, जिसमें […]
सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के मेहसिया गांव में एक मामा ने अपने बेटों के साथ मिलकर फरसा से प्रहार कर भांजे को जख्मी कर दिया. जख्मी मो हसनैन शाह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाना पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान दर्ज किया है, जिसमें मामा हबीब शाह, समसुल शाह व मिराज शाह को आरोपित किया गया है. बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर आरोपितों द्वारा उस पर जानलेवा हमला किया गया. स्थानीय सरपंच राजेश कुमार मिश्रा उर्फ सोनू, एसपीओ दीप प्रकाश मिश्र व अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया.