बारिश के साथ िगरे ओले
सीतामढ़ी : शाम ढलने के साथ शुक्रवार को मौसम ने करवट बदल ली. तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है. रून्नीसैदपुर प्रखंड के आसपास के इलाके में बारिश के दौरान ओलावृष्टि से तंबाकू, गेहूं व सब्जी की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे क्षेत्र के किसानों […]
सीतामढ़ी : शाम ढलने के साथ शुक्रवार को मौसम ने करवट बदल ली. तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है. रून्नीसैदपुर प्रखंड के आसपास के इलाके में बारिश के दौरान ओलावृष्टि से तंबाकू, गेहूं व सब्जी की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे क्षेत्र के किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई. वहीं, खपरैल मकान पर पत्थर गिरने से घर को क्षति पहुंची है.
शिवहर में भी ओला गिरा. जिले में ओला पड़ने से जहां करीब एक घंटे से अधिक समय तक जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. लोग अपने घरों में दुबके रहे. वहीं बारिश के साथ ओला गिरने से केला, मक्का,आलू व गेहूं के साथ आम के मंजर को भी काफी नुकसान हुआ है. इससे किसानों के चेहरे पर फसल नष्ट होने की चिंता सता रही है.