सीतामढी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा के भिट्ठामोड़ ओपी के पास एसएसबी जवानों ने 45 लाख रुपये लेकर नेपाल जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान परिहार थाने के सहसराम गांव निवासी जीवछ नायक के पुत्र वीरेंद्र नायक के रूप में की गयी है. वह अपने पूरे शरीर में रुपयों के बंडल को टेप से साट कर उसके ऊपर से कपड़ा पहन कर बॉर्डर पार कर नेपाल में घुस रहा था.
जब्त नोटों में दो हजार व पांच सौ के भारतीय करेंसी के साथ नेपाली करेंसी भी है. उसने एक सप्ताह में तीन बार नोटों की खेप नेपाल पहुंचाने की बात स्वीकार की है. एसएसबी जवानों ने 20 लाख भारतीय करेंसी को जब्त कर आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. शेष नेपाली 25 लाख रुपये एसएसबी के पास है. एसएसबी ने गिरफ्तार वीरेंद्र नायक को मुक्त कर दिया है.