दो दिन बाद खुलेगा हास्य-व्यंग्य का पिटारा

सीतामढ़ी : आगामी 22 मार्च को शहर स्थित श्रीराधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है. कवि सम्मेलन को लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग प्रभात खबर परिवार को प्राप्त हो रहा है. खास बात यह भी है कि कवि सम्मेलन में शिरकत कर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 2:51 AM

सीतामढ़ी : आगामी 22 मार्च को शहर स्थित श्रीराधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है. कवि सम्मेलन को लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग प्रभात खबर परिवार को प्राप्त हो रहा है. खास बात यह भी है कि कवि सम्मेलन में शिरकत कर अपने हास्य-व्यंग्य से श्रोताआओं को लोटपोट करने वाले कवि भी जानकी की जन्मभूमि पर आने को लेकर उत्साहित है. उनका मानना है कि प्रभात खबर की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ

जानकी की जन्मभूमि से होना उनके लिए सौभाग्य की बात व शुभ संकेत है. आमंत्रण पत्र व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभात खबर की ओर से जिले की समस्त जनता को आमंत्रित किया जा रहा है. कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए किसी तरह के पास की आवश्यकता नही है.

लोगों का मानना है कि हर बार की तरह बार भी अलग-अलग प्रांत से आये कवि वीर रस, श्रृंगार रस, हास्य व व्यंग्य के जरिये 22 मार्च की शाम को हसीन व यादगार बनायेंगे. यहां बता दे कि हास्य कवि सम्मेलन में लाफ्टर चैलेंजर फेम मुंबई के दिनेश बावरा व मध्य प्रदेश के अशोक सुंदरानी, टीवी शो लपेटे में नेता जी फेम पद्धमिनी शर्मा, राजस्थान के अशोक चरण व उत्तर प्रदेश के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर बिहार के लिये मुख्य प्रायोजक शेरा होजियरी व स्थानीय मुख्य प्रायोजक की भूमिका में सामाजिक कार्यकर्ता सह संगठन सचिव बिहार प्रदेश जनता दल यू के रामेश्वर महतो है. जबकी स्थानीय प्रायोजक के रूप में विधान पार्षद दिलीप राय, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, रालोसपा नेता पंकज कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक मिश्रा शिशु, तिरहुत डायग्नोस्टिक सेंटर, फुलवारी द किड, हेलेंस स्कूल, एमजीएन स्कूल, सेक्रेड हर्ट, सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल, यूडीएसवाई गुरूकुल डिग्री कॉलेज डुमरा सीतामढ़ी, संत जोसेफ स्कूल, गंगा बैट्री, होटल शिव-सूर्या व चर्चित चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार के अलावा कई प्रमुख हस्तियां व संस्थान का सहयोग हो रहा है.
प्रभात खबर की ओर से जिले
के सभी लोग हैं आमंत्रित
कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए पास की कोई जरूरत नहीं

Next Article

Exit mobile version