पीएफएमएस वेबसाइट के जरिये होगा भुगतान
सीतामढ़ी : अब पीएफएमएस वेबसाइट के जरिये होगा शिक्षकों के वेतन का भुगतान. इसके लिये शिक्षकों को पीएफएमएस वेबसाइट पर खुद का निबंधन कराना होगा. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय सिंह ने इस बाबत सभी डीइओ व डीपीओ स्थापना को पत्र भेज कर इससे संबंधित विवरणी उपलब्ध कराया है. साथ ही अविलंब डीपीओ स्थापना […]
सीतामढ़ी : अब पीएफएमएस वेबसाइट के जरिये होगा शिक्षकों के वेतन का भुगतान. इसके लिये शिक्षकों को पीएफएमएस वेबसाइट पर खुद का निबंधन कराना होगा.
बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय सिंह ने इस बाबत सभी डीइओ व डीपीओ स्थापना को पत्र भेज कर इससे संबंधित विवरणी उपलब्ध कराया है. साथ ही अविलंब डीपीओ स्थापना से हार्ड कॉपी व साफ्ट कॉपी प्राप्त कर एजेंसी डाटा ऑपरेटर के यूजर आइडी से पंजीकृत कराने का निर्देश दिया है. परियोजना निदेशक ने अपने पत्र में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2017-2018 से शिक्षकों का वेतन भुगतान उक्त पीएफएमएस वेबसाइट के जरिये किया जायेगा.