समान काम का समान वेतन देने की मांग
10वें दिन भी हड़ताल पर रहे गृहरक्षक सीतामढ़ी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में समान काम के समान वेतन लागू करने की मांग को लेकर आंदोलित गृहरक्षकों की हड़ताल मंगलवार को 10 वें दिन भी जारी रहा. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले जिले के तमाम गृहरक्षक हड़ताल पर हैं, जिससे […]
10वें दिन भी हड़ताल पर रहे गृहरक्षक
सीतामढ़ी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में समान काम के समान वेतन लागू करने की मांग को लेकर आंदोलित गृहरक्षकों की हड़ताल मंगलवार को 10 वें दिन भी जारी रहा. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले जिले के तमाम गृहरक्षक हड़ताल पर हैं, जिससे पुलिसिंग व्यवस्था प्रभावित है. थानों की गश्ती गाड़ियां ठप हो गयी है,
वहीं बैंक, डाकघर, उत्पाद, अग्निशमन सेवा के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर असर देखा जा रहा है. संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. धरना पर बैठने वालों में घनश्याम प्रसाद, श्याम सिंह, रामू सिंह, श्याम किशोर सिंह, दु:खहरण मिश्र, अशोक सिंह, राम भगत राय, राम अनेक पांडेय, राम विशेश्वर राय, सलीम बैठा, अजय कुमार मिश्र, चंद्रभूषण चक्रवर्ती, देवेंद्र राय, मोहन चौबे समेत अन्य लोग शामिल हैं.