सीतामढ़ी : हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृत छात्रा बिपाशा प्रिया के पिता लालू राय ने परिजनों के साथ बुधवार से समाहरणालय के मुख्य गेट के पास आमरण अनशन शुरू कर दिया.
Advertisement
गिरफ्तारी की मांग को ले अनशन पर बैठे बिपाशा के माता-िपता
सीतामढ़ी : हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृत छात्रा बिपाशा प्रिया के पिता लालू राय ने परिजनों के साथ बुधवार से समाहरणालय के मुख्य गेट के पास आमरण अनशन शुरू कर दिया. अनशन स्थल पर प्रतिभावान छात्रा बिपाशा को मिले कई मेडल व प्रशस्ति पत्र भी रखे थे. बिपाशा के […]
अनशन स्थल पर प्रतिभावान छात्रा बिपाशा को मिले कई मेडल व प्रशस्ति पत्र भी रखे थे. बिपाशा के पिता ने कहा कि बिपाशा की मौत के 18 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. अपराधी खुलेआम घर पर आता जाता है. आरोप है कि 21 मार्च को अवधेश चौधरी, पत्नी श्यामा चौधरी, मां और रिश्तेदार रूबी चौधरी का मकान, जिसमें उक्त लोग रहते हैं, खुला हुआ था.
इस बात की जानकारी देने पर पुलिस पदाधिकारी टाल-मटोल करते हैं. कहा है कि जब तक बिपाशा प्रिया की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक परिजन सहित वह आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे.
यहां बताते चले कि बिपाशा के परिजन को न्याय दिलाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर यादव विचार मंच समेत अन्य कई संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
अनशन पर बैठने वालों में सूर्यकला देवी, विद्या भारती, शिवम कुमार, सत्यम कुमार, नरेश राय, उदय कुमार, सुनील कुमार, रामजन्म राय, अजय राय, सुनयना देवी, शारदा देवी, फूलो देवी, रेखा देवी, शकुंतला देवी, उर्मिला देवी, चंद्रकला देवी, सुशीला देवी, शोभा देवी, संयोगिया देवी समेत कई लोग शामिल हैं.
पिता ने की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
अनशन स्थल पर रखे मेडल व प्रशस्ति पत्र
— मकान मालिक दंपति व अन्य पर आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement