मेजरगंज का मामला

सीएस के निर्देश पर रेफरल अस्पताल प्रभारी ने मांगे थे प्रमाण पत्र सीएस के निर्देश पर पीएचसी प्रभारी ने कसी कमर एक और फरजी शिक्षिका को किया गया बरखास्त मेजरगंज बीडीओ ने की कार्रवाई मेजरगंज : मेजरगंज में एक और फरजी शिक्षिका सेवा से बर्खास्त कर दी गयी है. फरजी डिग्री के आधार पर मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 4:27 AM

सीएस के निर्देश पर रेफरल अस्पताल प्रभारी ने मांगे थे प्रमाण पत्र

सीएस के निर्देश पर पीएचसी प्रभारी ने
कसी कमर
एक और फरजी शिक्षिका को किया गया बरखास्त
मेजरगंज बीडीओ ने की कार्रवाई
मेजरगंज : मेजरगंज में एक और फरजी शिक्षिका सेवा से बर्खास्त कर दी गयी है. फरजी डिग्री के आधार पर मध्य विद्यालय हनुमान नगर में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात बबीता कुमारी को बीडीओ ने बर्खास्त कर दिया है.
डीइओ के आदेश के आलोक में बीडीओ सुमन सिंह ने यह कार्रवाई की है. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि बबीता कुमारी 2012 में फर्जी तरीके से टीइटी पास पर 2014 में मध्य विद्यालय हनुमान नगर में योगदान दिया था. तबसे वह इस स्कूल में सहायक शिक्षिका के पद पर बनी हुई थी. डीइओ द्वारा जांच में उक्त शिक्षिका का प्रमाण पत्र फरजी पाये जाने के बाद बर्खास्तगी की यह कार्रवाई की गयी है. बताते चले की दो दिनों के भीतर बबीता कुमारी प्रखंड की दूसरी शिक्षिका बनी है जिसे फरजी डिग्री के चलते बर्खास्त होना पड़ा है. इसके पूर्व बीडीओ ने मंगलवार को मवि मेजरगंज की शिक्षिका दीपू कुमारी को बर्खास्त किया था.

Next Article

Exit mobile version