17 प्रभारियों का वेतन रोका

कार्रवाई. जिले के सभी पीएचसी प्रभारियों पर सीएस सख्त सीतामढ़ी : जख्म प्रतिवेदन व पोस्टमार्टम के लंबित मामलों का इनपुट नहीं सौंपने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने जिले के सभी 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. वहीं अविलंब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 4:10 AM

कार्रवाई. जिले के सभी पीएचसी प्रभारियों पर सीएस सख्त

सीतामढ़ी : जख्म प्रतिवेदन व पोस्टमार्टम के लंबित मामलों का इनपुट नहीं सौंपने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने जिले के सभी 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.
वहीं अविलंब रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. साथ ही स्पष्टीकरण जारी करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है. सीएस ने कार्रवाई की प्रतिलिपि सीजेएम सह जिलास्तरीय मानीटरिंग कमेटी के सचिव, समाहरणालय के उप समाहर्ता सह विधि प्रशाखा के प्रभारी अधिकारी, संबंधित थाना, सदर अस्पताल प्रशासन व सभी पीएचसी प्रभारियों को भी भेजी है. बताते चले की पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर सीएस ने तीन मार्च को वेतार संवाद संख्या 539 के माध्यम से सदर अस्पताल उपाधीक्षक व सभी पीएचसी प्रभारियों से लंबित जख्म व पोस्टमार्टम प्रतिवेदन की मांग की थी.
सीएस ने उक्त प्रतिवेदन का अद्यतन इनपुट तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. लेकिन सदर अस्पताल को छोड़ कर किसी भी पीएचसी ने उक्त प्रतिवेदन नहीं सौंपा. लिहाजा सीएस ने पत्रांक 706 के तहत 20 मार्च को सभी 17 प्रखंडों के पीएचसी प्रभारियों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. सीएस के इस कार्रवाई से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है.
24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश
हाइकोर्ट के निर्देश पर तीन मार्च को बेतार के माध्यम से सीएस ने मांगा था लंबित जख्म प्रतिवेदन व पोस्टमार्टम का इनपुट
अविलंब रिपोर्ट सौंपने को कहा गया
सदर अस्पताल को छोड़ किसी भी पीएचसी प्रभारी ने नहीं भेजा प्रतिवेदन

Next Article

Exit mobile version