पुल धंसा, मलबे में कई मजदूर दबे

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच-104 के धोधनी पेट्रोल पंप के पास नये पुल निर्माण के लिए पुराने को तोड़ा जा रहा था. इस दौरान पुल धंस गया, जिसमें कई मजदूर दब गये. शुक्रवार की शाम हुए इस हादसे में स्थानीय लोगों ने पांच मजदूरों बाहर निकाला, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 6:09 AM
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच-104 के धोधनी पेट्रोल पंप के पास नये पुल निर्माण के लिए पुराने को तोड़ा जा रहा था. इस दौरान पुल धंस गया, जिसमें कई मजदूर दब गये. शुक्रवार की शाम हुए इस हादसे में स्थानीय लोगों ने पांच मजदूरों बाहर निकाला, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है.
घायलों में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाने के मकसुदपुर निवासी पोकलेन चालक दिनेश कुमार, इसी गांव का खलासी रूपेश कुमार, ट्रैक्टरचालक परसौनी थाना के ढांगर मदनपुर निवासी राकेश पासवान व जगत लाल पासवान व मजदूर नगर थाने के पमरा निवासी मनोज राय शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version