शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

रोष. समान कार्य के िलए समान वेतन की मांग को ले प्रदर्शन सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर नियोजित शिक्षक संघों के तत्वावधान में समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शनिवार को नियोजित शिक्षकों ने सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 2:55 AM

रोष. समान कार्य के िलए समान वेतन की मांग को ले प्रदर्शन

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर नियोजित शिक्षक संघों के तत्वावधान में समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शनिवार को नियोजित शिक्षकों ने सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगी पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. उचित मांग पर सरकार शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार के साथ हीं लाठी चलवा रही है. सरकार के इस तनाहास रवैये के विरुद्ध सभी शिक्षक एकजुट होकर अंतिम क्षण तक आंदोलन को जारी रखेंगे.
सोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी पर शिक्षकों द्वारा सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया गया. मौके पर शिक्षक प्रेम कुमार, मुस्तफा अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नुरूद्दीन खान, सचिव ओमप्रकाश पासवान,धीरेन्द्र कुमार, अमर नाथ पासवान, संजय कुमार, राजेश कुमार इंद्रजीत पासवान व पूनम कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
परिहार : प्रखंड कोषाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया . साथ हीं 26 को कारगिल चौक, सीतामढ़ी पर पुतला दहन व 27 को मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अबूल हसन अंसारी, अरुण कुमार, फखरुल हसन, कुमारी ममता झा, मो जमीरुल,मो मारूफ आलम, संजय कुमार, जितेन्द्र पासवान, ममता व मीनू सिन्हा मौजूद थे.
नानपुर : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पटना में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में शिक्षकों पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक सुमन कुमार की अध्यक्षता में सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रखंड महासचिव किशन पासवान, जयगौरव, रोहित पासवान, सुभाष राउत, किरण कुमारी, लवली कुमारी, बबिता कुमारी, मो कैश व मो इंतखाब आलम समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.
रीगा : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश इकाई के आह्वान पर शनिवार को नियोजित शिक्षकों ने स्थानीय मिल चौक पर सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार चौधरी, रवींद्र कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजभूषण सिंह, मनीष कुमार, सुरेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, अजय राज, नंदकिशोर सिंह, उमा शंकर प्रसाद, राकेश कुमार व वीरेंद्र राय समेत अन्य मौजूद थे.
सुप्पी : प्रखंड स्थानीय बीआरसी कार्यालय परिसर में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक संघ अध्यक्ष राणा आकाशदीप की अध्यक्षता में सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर बलराम पटेल, रामबाबू पासवान उमाशंकर सिंह, प्रकाश कुमार झा, मुकेश झा, धनंजय मिश्र, राकेश कुमार, मोहम्मद रणधीर कुमार, पवन साह, अमरनाथ साह, जगत सिंह व मंसूर आलम समेत अन्य मौजूद थे.
रून्नीसैदपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुधाकर कुमार मिश्र, जिला उपाध्यक्ष सौदागर बैठा, रामकुमार झा, समीर कुमार, सुजीत कुमार झा, अभिषेक, दिलीप कुमार सिंह, दिवाकर, राहुल,ओम प्रकाश, देवेन्द्र कुमार, पवन,नरेंद्र कुमार, राकेश, अनील, विजय, जमीलुर रहमान, कंचन,अनीता,सरिता, रूपेश, रामबाबू, प्रमोद पासवान व सुधीर समेत अन्य मौजूद थे.
बाजपट्टी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य इकाई के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय स्थित टावर चौक पर सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार, जय शंकर मिश्र, रत्नेश्वर कुमार, जमील अहमद मो परवेज़, मो आरिफ गुलाब, अहमद रेज़ा सुरेंद्र प्रसाद, नंद कुमार, रवि कुमार श्याम कुमार, महेश कुमार व महेश दास समेत अन्य मौजूद थे.
बथनाहा : प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष रामऔतार सहनी के नेतृत्व में सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामबाबू ठाकुर, महासचिव अजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विजय सहनी, नरेंद्रनाथ ठाकुर, परशुराम पासवान, रघुनाथ सिंह, सुरेश राम, कुमारी रत्नावली, सत्यनारायण महतो, विनीता चौधरी, रौशन कुमार चौधरी, इंद्रगजीत कुमार, रामबाबू सिंह, मीडिया प्रभारी लालबाबू सिंह, अरूण कुमार, मनीष कुमार, परमानंद कुमार व रमेाश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
चोरौत : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड ईकाइ के द्वारा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित दूर्गा चौक पर सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री अशोक चौघरी का पुतला दहन किया गया. मौके पर ललन मंडल, दीपक कुमार, संजय ठाकुर, राजेश पासवान, सतीश पासवान, अर्चना कुमारी, अश्वनी कुमार, लक्ष्माण यादव, नैशाद अहमद, सुभाष कुमार, मनीषा कुमारी, याचना कुमारी व सारिका कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version