profilePicture

शहर में हिंदू सेना ने निकाली बाइक रैली

सीतामढ़ी : विक्रम संवत 2074 नववर्ष के मौके पर हिंदू सेना की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को भगवा झंडा, तिरंगा व भारत माता की तसवीर के साथ दर्जनों बाइक पर सवार कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. डुमरा हवाई अड्डा मैदान से निकली जुलूस डुमरा शंकर चौक, शांतिनगर, नाहर चौक, राजोपट्टी होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 2:02 AM

सीतामढ़ी : विक्रम संवत 2074 नववर्ष के मौके पर हिंदू सेना की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को भगवा झंडा, तिरंगा व भारत माता की तसवीर के साथ दर्जनों बाइक पर सवार कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. डुमरा हवाई अड्डा मैदान से निकली जुलूस डुमरा शंकर चौक, शांतिनगर, नाहर चौक, राजोपट्टी होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. सेना के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म अपना हिंदू नववर्ष भूल कर ईसाई नववर्ष मनाने में रम गये हैं.

वे अपना धर्म भूलते जा रहे हैं. श्रीराम की धरती पर राममय माहौल का अभाव व एकजुटता में कमी देखी जा रही है. जुलूस में सचिव चुनचुन सिंह के अलावा उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर, विकास यादव, विकास झा, सन्नी वर्मा, हरेराम यादव, जयकिशोर सिंह, शशांक खिरहर, अनिल गुप्ता, अभिषेक यादव, नवेंदू सिंह, गौड़ी यादव, अभिषेक शर्मा, मनीष बिहारी सिंह, राजा यादव, हरिकिशोर सिंह समेत बड़ी संख्या में युवक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version