profilePicture

नानपुर में युवक की हत्या कर फेंका शव

सीतामढ़ी/नानपुर : जिले के नानपुर थाने के गौरी गांव में युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. शव को गौरी गांव स्थित दलका नदी पुल के पास फेंक दिया गया. गुरुवार की सुबह शव मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर शव की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 4:46 AM

सीतामढ़ी/नानपुर : जिले के नानपुर थाने के गौरी गांव में युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. शव को गौरी गांव स्थित दलका नदी पुल के पास फेंक दिया गया. गुरुवार की सुबह शव मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर शव की पहचान में लग गये. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी.

सूचना के बाद नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार, अवर निरीक्षक मनोज कुमार, सुकन सहनी व सुभाष पासवान ने सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी में सुरक्षित रखा गया है. वहीं मामले की तहकीकात जारी है. युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष बतायी जा रही है. उसके शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं है. गले में काले रंग का गहरा धब्बा मिला है.
नानपुर में युवक…
जिसके आधार पर पुलिस गला दबा हत्या की आशंका जता रही है. माना जा रहा है कि युवक की अन्यत्र हत्या के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है. घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है.

Next Article

Exit mobile version