ससुराल में विवाहिता को जिंदा जलाया

सीतामढ़ीः बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में गुरुवार की देर रात दहेज की खातिर एक विवाहिता को जिंदा जला दिया गया. इस घटना ने एक बार फिर आधी आबादी की सुरक्षा के प्रति सामाजिक व प्रशासनिक सोच की पोल खोल दी है. बथनाहा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 4:24 AM

सीतामढ़ीः बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में गुरुवार की देर रात दहेज की खातिर एक विवाहिता को जिंदा जला दिया गया. इस घटना ने एक बार फिर आधी आबादी की सुरक्षा के प्रति सामाजिक व प्रशासनिक सोच की पोल खोल दी है. बथनाहा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. मृतका के पिता गगन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है

दो साल पहले हुई थी शादी

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भलही गांव निवासी गगन देव दास की पुत्री सीता देवी की शादी दो वर्ष पूर्व कमलदह गांव निवासी रामश्रेष्ठ दास के पुत्र नागेंद्र दास के साथ हुई थी. हैसियत के अनुसार शादी में उपहार भी दिया गया था. इसके बाद भी ससुराल पक्ष द्वारा बतौर दहेज रुपये की मांग की जाती रही. गरीबी के कारण फूस के घर में रहने को मजबूर पिता मांग पूरी करने में असमर्थ थे. इसी बीच गुरुवार की देर रात दहेज लोभी पति ने अपने परिजनों के साथ मिल कर विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला.

बथनाहा थानाध्यक्ष विशाल आनंद पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता गगन देव दास के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मृतका के पति के अलावा ससुर राम श्रेष्ठ दास, सास कौशल्या देवी एवं देवर विकास दास को आरोपित किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सभी आरोपित घटना के बाद से फरार है.

Next Article

Exit mobile version