रीगा के एक निजी क्लिनिक में दिया जन्म, बच्ची स्वस्थ्य, मां बेहोश
सीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीया किशोरी द्वारा बच्ची को जन्म देने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. अविवाहित किशोरी के मां बनने की चर्चा जहां इलाके में जोरों पर है. वहीं किशोरी के पिता ने रीगा थाने में आवेदन देकर जहां इंसाफ मांगा है, वहीं पुलिस से ही सवाल किया है कि किशोरी का पिता कौन है?
बताते चले की रीगा थाना के एक गांव की किशोरी ने नौ माह पूर्व अपनी मां से पेट दर्द की शिकायत की थी. उसकी मां उसे लेकर ओझा के पास गयी थी. ओझा ने इलाज शुरू किया. इसी बीच जब तक परिजन कुछ समझ पाते, किशोरी के पेट ने आकार ले लिया.
बाद में उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ और शनिवार की रात रीगा के एक निजी क्लिनिक में किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची स्वस्थ्य है, लेकिन किशोरी अब तक बेहोशी की अवस्था में है. इसी बीच रविवार को किशोरी के पिता ने रीगा थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है.
पिता ने बताया है कि किसी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. लिहाजा वह मां बन गयी है. किशोरी के पिता ने कहा है कि जन्म लेने वाली बच्ची के पिता का अता पता नहीं है. उसने पुलिस से सवाल किया है कि बच्ची का पिता कौन है. साथ ही बच्ची के पिता का पता लगाते हुये कार्रवाई की मांग की है.