चाकूबाजी मामले में सात आरोपित

सीतामढ़ी : शहर के बसवरिया मुहल्ले में सोमवार की देर शाम हुई चाकूबाजी मामले में जख्मी सोनबरसा थाना के रजवाड़ा गांव निवासी छात्र अमन कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बसवरिया निवासी मनोज कुमार, अजय कुमार, पप्पू कुमार व विकास के अलावा तीन अज्ञात को आरोपित किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 5:07 AM

सीतामढ़ी : शहर के बसवरिया मुहल्ले में सोमवार की देर शाम हुई चाकूबाजी मामले में जख्मी सोनबरसा थाना के रजवाड़ा गांव निवासी छात्र अमन कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जिसमें बसवरिया निवासी मनोज कुमार, अजय कुमार, पप्पू कुमार व विकास के अलावा तीन अज्ञात को आरोपित किया है. जख्मी अमन कुमार का शहर स्थित डॉ वरूण कुमार के क्लिनिक में इलाज जारी है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. बताते चले की अमन कुमार मूल रूप से सोनबरसा थाना के रजवाड़ा गांव का रहने वाला हैं. वह शहर के किशोर होटल में कमरा लेकर रहता हैं.
वहीं गोयनका काॅलेज में बीबीए की पढ़ाई करता हैं. बसवरिया में उसके मौसा का घर हैं. वहीं उसका भगीना भी रहता हैं. अमन के मौसा-मौसी बाहर गये हुए हैं. लिहाजा वह इन दिनों मौसा के घर पर रह रहा हैं. रविवार को मुहल्ले के कुछ युवकों ने अमन के भगीना की पिटायी की थी. घटना का उलाहना देने अमन सोमवार की शाम मुहल्ले के मनोज नामक युवक के पास गया था. जहां उक्त युवकों ने मिल कर उसे चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.
बसवरिया में सोमवार की शाम चाकू मार छात्र को किया था जख्मी
जख्मी छात्र का शहर के निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज

Next Article

Exit mobile version