लोगों को जगाने के लिए संकल्प यात्रा
शिवहरः बिहार खुद के बल पर तरक्की कर रहा है. बावजूद राष्ट्रीय औसत से काफी पीछे है. इसे विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने में 25 वर्ष लग जायेंगे. इतने समय तक बिहार के नौजवान इंतजार नहीं कर सकते. यह दर्जा मिलना बिहार का हक है. हम इसे लेकर रहेंगे. […]
शिवहरः बिहार खुद के बल पर तरक्की कर रहा है. बावजूद राष्ट्रीय औसत से काफी पीछे है. इसे विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने में 25 वर्ष लग जायेंगे. इतने समय तक बिहार के नौजवान इंतजार नहीं कर सकते.
यह दर्जा मिलना बिहार का हक है. हम इसे लेकर रहेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. वे शनिवार को संकल्प यात्र के तहत समाहरणालय मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा, विशेष राज्य के दर्जा को चलाये गये हस्ताक्षर अभियान में 1.18 करोड़ लोग हस्ताक्षर किये थे. पटना व दिल्ली में अधिकार रैली की गयी. बावजूद केंद्र ने बिहार की उपेक्षा कर सीमांध्र को विशेष राज्य की दर्जा दे दिया. कहा कि लोगों को जगाने के लिए संकल्प यात्रा कर रहे हैं.