महाविष्णु यज्ञ को निकली भव्य कलश शोभायात्रा
परसौनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित परसौनी चौक पर गुरुवार से आयोजित होने वाले दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लिए बुधवार को 2151 कन्याएं द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा परसौनी-धनकौल होते हुए बागमती नदी के डुब्बा घाट पहुंची, जहां से कन्याएं कलश में जल लेकर यज्ञस्थल पर आयी. शोभा […]
परसौनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित परसौनी चौक पर गुरुवार से आयोजित होने वाले दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लिए बुधवार को 2151 कन्याएं द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा परसौनी-धनकौल होते हुए बागमती नदी के डुब्बा घाट पहुंची, जहां से कन्याएं कलश में जल लेकर यज्ञस्थल पर आयी.
शोभा यात्रा में घोड़ा व हाथी आकर्षण का केंद्र बना रहा. रास्ते में व चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं ने कन्याओं को फलाहार कराया. रथ पर भगवान विष्णु के सभी अवतारों की झांकी बनायी गयी थी. प्रशासन की ओर से अग्निशामक दस्ता,पानी टैंकर व महिला पुलिस की व्यवस्था थी. शोभा यात्रा का नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने किया. इसमें जिला पार्षद प्रतिनिधि उमेश कुशवाहा, यज्ञ समिति के अध्यक्ष चुलाई साह, मुखिया सुनील कुमार, बेलसंड इंस्पेक्टर रामाकांत सिंह, थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव व सीओ अजय कुमार ठाकुर भी शामिल हुए.