profilePicture

तेज रफ्तार वाहन से चार दुकानें क्षतिग्रस्त

रीगा : थाना क्षेत्र के इमली बाजार पर तेज रफ्तार अनियंत्रित मारुति सुजुकी कार बीच बाजार में घुस गयी. जिससे चार दुकान क्षतिग्रस्त हो गये, वहीं दो दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि इस घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 5:01 AM

रीगा : थाना क्षेत्र के इमली बाजार पर तेज रफ्तार अनियंत्रित मारुति सुजुकी कार बीच बाजार में घुस गयी. जिससे चार दुकान क्षतिग्रस्त हो गये, वहीं दो दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि इस घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी.

घटना के बाद नाराज लोगों ने चालक को घेर उसकी जमकर पिटायी कर दी. घटना में जख्मी देव पूजन राम व चालक समेत दो का इलाज रीगा पीएचसी में जारी है. बताया गया हैं कि सोनार निवासी नीतीश कुमार सिंह कार नंबर बीआर 06 डब्ल्यू -6339 से सोनार की ओर से रीगा आ रहा था. इसी बीच इमली बाजार स्थित दुकानों में कार घुस गयी.
जिसकी ठोकर से पप्पू प्रसाद, सुनील पासवान, ललन कुमार व सुनील प्रसाद के कटघरे की दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं बुनियादी टोला के देव पूजन राम भी घायल हो गया.सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कार को जब्त कर लिया. वहीं चालक को हिरासत में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version