मुजफ्फरपुर में हुई हत्या के बाद किया फ्लैग मार्च
सीतामढ़ी : मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा में बिल्डर की हत्या के बाद सीतामढ़ी जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर के नेतृत्व में नगर थाना, मेहसौल ओपी व पुनौरा ओपी पुलिस ने स्रुरूवार की देर रात पूरे शहर में फ्लैग मार्च चलाया. इस दौरान […]
सीतामढ़ी : मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा में बिल्डर की हत्या के बाद सीतामढ़ी जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर के नेतृत्व में नगर थाना, मेहसौल ओपी व पुनौरा ओपी पुलिस ने स्रुरूवार की देर रात पूरे शहर में फ्लैग मार्च चलाया.
इस दौरान एसएसबी, जिला बल व सैप ने शहर के तमाम प्रमुख इलाकों के अलावा गली-कूची में भी मार्च किया. इसके लिये अलग-अलग टीम बनायी गयी थी. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अवर निरीक्षक सुमन मिश्रा, अवर निरीक्षक विभूती मुर्मू, मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम, पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सशस्त्र बल के साथ अभियान चलाया.