बथनाहा में बम विस्फोट में युवक जख्मी

सीतामढ़ी . बथनाहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सरेह में शुक्रवार की सुबह गेहूं की फसल काटने के क्रम में बम विस्फोट से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी राम बालक राय के 30 वर्षीय पुत्र संजीत राय को पहले शहर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 5:33 AM

सीतामढ़ी . बथनाहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सरेह में शुक्रवार की सुबह गेहूं की फसल काटने के क्रम में बम विस्फोट से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी राम बालक राय के 30 वर्षीय पुत्र संजीत राय को पहले शहर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल से चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. विस्फोट में युवक का दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राम बालक राय पुत्र संजीत राय समेत अन्य परिजन के साथ गेहूं की फसल काटने खेत में गया था. इसी क्रम में हंसुआ का संपर्क देसी बम से हो गया, जो जोरदार आवाज के साथ विस्फोट कर गया. बम फटने की आवाज सुन कर पर आसपास से लोग दौड़े. इस बीच कुछ देर तक चारों तरफ धुआं फैल गया.

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन किया. उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फसल को जंगली सूअर से बचाने के लिए कुछ लोग खेत में पटाखा जैसी वस्तुओं को रख देते हैं. नगर थाने की पुलिस ने जख्मी युवक का बयान दर्ज किया है. परिजन का स्पष्ट मानना है कि खेत में किसी आपराधिक व्यक्ति द्वारा देसी बम रखा गया था. ग्रामीण व परिजनों के बयान से पुलिसिया जांच सवाल के घेरे में आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version