पीएचसी प्रभारी और प्रबंधक समेत पांच के वेतन पर रोक
सीतामढ़ी : स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति लापरवाही को लेकर सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने परिहार पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, स्थापना लिपिक व दो एएनएम समेत पांच लोगों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ ही स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा है. सीएस ने परिहार पीएचसी प्रभारी को परवाहा गांव स्थित […]
सीतामढ़ी : स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति लापरवाही को लेकर सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने परिहार पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, स्थापना लिपिक व दो एएनएम समेत पांच लोगों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ ही स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा है.
सीएस ने परिहार पीएचसी प्रभारी को परवाहा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 व महादेवपट्टी स्थित टीकाकरण केंद्र पर तैनात एएनएम को स्पष्टीकरण जारी करते हुए जवाब प्राप्त करने व मंतव्य के साथ जवाब देने का आदेश दिया है.
बताते चले की सीएस ने परवाहा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 पर ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्र का निरीक्षण किया था. जहां कई अनियमितताएं सामने आयी थी. वहीं महादेवपट्टी स्थित टीकाकरण केंद्र पर दो एएनएम तो मौजूद थी, लेकिन उनके पास बीपी मशीन, माप यंत्र, सर्वे पंजी व आरसी पंजी के अलावा आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं थी. लिहाजा सीएम ने इसके लिए पीएचसी प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए यह कार्रवाई की है.
सिविल सर्जन डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने
की कार्रवाई
मामला आंगनबाड़ी व टीकाकरण केंद्र पर लापरवाही का