रिश्तों के खून से लाल हुआ परसौनी

वारदात. दोहरे हत्याकांड के बाद आक्रोश की आग में जलता रहा इलाका सीतामढ़ी/परसौनी : परसौनी थाना के परसौनी मैलवार नीलामी टोला वार्ड 15 में महज दो गज जमीन के लिए भाइयों ने ही गोली मार कर न केवल दो चचेरे भाइयों की निर्मम हत्या कर दी, बल्कि रिश्तों के खून से इलाके को लाल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 4:19 AM

वारदात. दोहरे हत्याकांड के बाद आक्रोश की आग में जलता रहा इलाका

सीतामढ़ी/परसौनी : परसौनी थाना के परसौनी मैलवार नीलामी टोला वार्ड 15 में महज दो गज जमीन के लिए भाइयों ने ही गोली मार कर न केवल दो चचेरे भाइयों की निर्मम हत्या कर दी, बल्कि रिश्तों के खून से इलाके को लाल कर दिया.
परिणतिस्वरूप भड़के आक्रोश की आग में पूरे दिन सीतामढ़ी से लेकर परसौनी तक का इलाका जलता रहा. इस दौरान जहां शव को लेने के सवाल पर पुलिस व पब्लिक की सदर अस्पताल तथा पमरा के पास जमकर नोकझोंक हुई, वहीं पति व देवर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परसौनी चौक के पास मृतक रजनीश कुमार रंजन उर्फ मुन्ना कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी समेत ग्रामीण धरना पर बैठ गयी.
वहीं नाराज लोगों ने शव के साथ उग्र प्रदर्शन किया.
परसौनी थाना के परसौनी मैलवार नीलामी टोला वार्ड 15 निवासी रजनीश कुमार रंजन उर्फ मुन्ना व उसके भाई रमण कुमार की हुई निर्मम हत्या के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. दोहरे हत्याकांड की खबर के बाद शनिवार की सुबह न केवल आम जनता में हड़कंप मच गया, बल्कि प्रशासनिक तंत्र भी हिल गया. घटना के बाद लोगों के भड़के आक्रोश के बाद परसौनी में वरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में सशस्त्र बल को तैनात कर दिया गया. देर शाम डीएसपी अमरकेश डी के आश्वासन पर लोग शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
गोलीबारी की खबर के बाद अफरातफरी: परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत नीलामी टोला वार्ड 15. शनिवार की सुबह लोग अपने काम-काम में लगे थे, इसी बीच इलाका गोलियों की आवाज से दहल गया. एक के बाद एक तीन गोली चलने की आवाज के बाद जहां एक ओर अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं दूसरी ओर लोग गोली चलने को लेकर कयास लगाते रहे. इसी बीच गोली लगने से रजनीश व रमण के जख्मी होने की खबर आग की तरह फैल गयी. देखते हीं देखते बाजार वीरान पड़ गयी. दुकानों में ताले लटक गये.
उधर, मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं रजनीश की पत्नी को बंद पड़े कमरे से बाहर निकाला. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में लगी हीं थी की, दोनों भाइयों के मौत की खबर परसौनी पहुंच गयी.
आक्रोश की चादर में लिपटा रहा सदर अस्पताल से परसौनी तक का इलाका
पमरा के पास शव लेने पहुंची पुलिस के साथ आक्रोशित लोगों का हुआ विवाद
थाने में चार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी
दोहरे हत्याकांड में मृतक रजनीश कुमार रंजन उर्फ मुन्ना की पत्नी गुड़िया कुमारी के फर्द बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गुड़िया ने अपने चचेरे ससुर महेंद्र प्रसाद व उसके तीन पुत्र हेमंत कुमार उर्फ लाल बाबू, धर्मेंद्र कुमार उर्फ छोटू व पवन कुमार उर्फ नन्हें को आरोपित किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
दशकों से चल रहा था विवाद
जमीन के जिस टुकड़े के लिए रजनीश व रमण की ठन गयी है, उस जमीन को लेकर दोनों परिवार के बीच दशकों से विवाद चल रहा था. वर्ष 1995 में कोर्ट ने पुरेंद्र कुमार व महेंद्र कुमार के बीच जमीन का बंटवारा किया था. लेकिन महेंद्र के पुत्र बंटवारा से नाराज चल रहे थे. महेंद्र कुमार के पुत्र हेमंत कुमार उर्फ लाल बाबू, धर्मेंद्र कुमार उर्फ छोटू व पवन कुमार उर्फ नन्हें ने कोर्ट में फिर मुकदमा किया था. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद से ही चचेरे भाइयों में बदले की आग धधक रहीं थी.

Next Article

Exit mobile version