profilePicture

लूट-डकैती मामले का खुलासा

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 4 में 27 मार्च की रात शिक्षक के घर हुई डकैती व बसवरिया में आर्मी के सूबेदार के घर हुई लूट समेत अन्य मामलों का खुलासा करते हुए जहां पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं लुटेरों के पास से 13 लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 8:23 AM
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 4 में 27 मार्च की रात शिक्षक के घर हुई डकैती व बसवरिया में आर्मी के सूबेदार के घर हुई लूट समेत अन्य मामलों का खुलासा करते हुए जहां पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
वहीं लुटेरों के पास से 13 लूट की मोबाइल व शिक्षक के घर से लूटी गयी मोबाइल का सिम भी बरामद कर लिया. बदमाशों ने लूट के वारदातों में शामिल दो बदमाशों के नाम का भी खुलासा किया है. जिनकी तलाश में नगर थानापुलिस छापेमारी कर रहीं है. इसकी जानकारी शुक्रवार को नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने दी.
थानाध्यक्ष ने बताया की हाल के दिनों में शहर में लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिये जाने के बाद पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी. इस दौरान मोहनपुर वार्ड 4 में शिक्षक के घर हुई लूट के दौरान लूटी गयी मोबाइल के सिम का उपयोग बदमाशों द्वारा किये जाने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के आधार पर बथनाहा थाना के भलनी गांव में छापेमारी कर भलनी निवासी मोबाइल दुकानदार राजू कुमार, मो गुलाब व उसके भाई मो फुल बाबू को गिरफ्तार किया. वहीं 13 मोबाइल व सिम भी बरामद किया. पूछताछ में तीनों ने उक्त वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
वहीं बताया है कि वारदात को अंजाम देने में भैरोकोठी निवासी मो अनजार व उसका बहनोई आवापुर निवासी मो इसराईल भी शामिल था. तीनों की निशानदेही पर पुलिस की टीम दोनों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रहीं है.
बताते चले की परिहार थाना के सहरगामा गांव के निवासी व सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय फुलकाहा में शिक्षक के पद पर तैनात सुरेश प्रसाद के मोहनपुर वार्ड 4 स्थित नव निर्मित आवास का ग्रिल खोल कर 27 मार्च की रात घर में घुसे आधा दर्जन डकैतों ने आर्म्स के बल पर शिक्षक को बंधक बना 43 हजार नगदी, दो मोबाइल व जेवरात समेत ढाई लाख की संपत्ति लूट ली थी. वहीं विरोध करने पर शिक्षक के दो बच्चों की पिटायी भी की थी. जबकि वसवरिया मुहल्ले में खिड़की के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने कश्मीर में तैनात आर्मी के सूबेदार की पत्नी को आर्म्स का भय दिखा घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version