बिहार : सीतामढ़ी में कैदी वैन व ट्रक की टक्कर, 7 पुलिसकर्मी और एक हार्डकोर नक्सली की मौत
सीतामढ़ी : बिहार में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर के गयघट पुल के पास शुक्रवार की रात 1:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक हार्डकोर नक्सली व सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. गिट्टी लदे ट्रक से कैदी वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक नक्सली व चार पुलिसकर्मियों की मौत घटनास्थल पर ही […]
सीतामढ़ी : बिहार में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर के गयघट पुल के पास शुक्रवार की रात 1:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक हार्डकोर नक्सली व सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. गिट्टी लदे ट्रक से कैदी वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक नक्सली व चार पुलिसकर्मियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं तीन पुलिसकर्मियों की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में हो गयी. इसके अलावा सात पुलिसकर्मी व एक हार्डकोर नक्सली का गंभीर स्थिति में मुजफ्फरपुर में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने जिले के आठ बंदियों को सुरक्षा कारणों से भागलपुर समेत अन्य जेलों में भेजा था. इनमें नक्सली सुहाग पासवान व हेमंत राम को सुरक्षा कारणों से भागलपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था. दो दिन पूर्व कैदी वैन से 14 पुलिसकर्मी दोनों को लाने भागलपुर गये थे. कैदी वैन नंबर बीआर30 पी-0537 पर भागलपुर से दोनों बंदियों को लेकर पुलिस की टीम शुक्रवार को भागलपुर से सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई थी.
दोनों नक्सलियों को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लौट रहे कैदी वाहन ने शुक्रवार की देर रात 1.30 बजे सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के गायघाट पुल के पास खड़े गिट्टी लदे ट्रक नंबर बीआर 06 जी- 8885 को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कैदी वैन के केबिन के परखच्चे उड़ गये. वहीं वाहन में सवार 14 पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
बाद में एसपी हरि प्रसाथ एस व डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र भी घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ देर पूछताछ करने के बाद एसकेएमसीएच रवाना हो गये. मृतकों में तमाम पुलिसकर्मी आरक्षी केंद्र, सीमरा में तैनात थे. घटना के बाद आरक्षी केंद्र में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. उन्होंने इस दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.