शुक्रवार की रात एनएच 77 के गयघट पुल के पास गिट्टी लदे

व कैदी वैन की टक्कर हुआ था हादसा हादसे में एक नक्सली व 7 पुलिस कर्मियों की हुई थी मौत सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर थानांतर्गत गयघट पुल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक हार्डकोर व सात पुलिस कर्मी समेत आठ लोगों की मौत व एक हार्डकोर नक्सली समेत सात पुलिसकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 4:36 AM

व कैदी वैन की टक्कर हुआ था हादसा

हादसे में एक नक्सली व 7 पुलिस कर्मियों की हुई थी मौत
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर थानांतर्गत गयघट पुल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक हार्डकोर व सात पुलिस कर्मी समेत आठ लोगों की मौत व एक हार्डकोर नक्सली समेत सात पुलिसकर्मियों के जख्मी होने के मामले की पुलिसिया तहकीकात सोमवार को भी जारी रहीं.
वहीं जख्मी सभी सात पुलिसकर्मियों का आइटी हॉस्पीटल मुजफ्फरपुर में इलाज जारी है. जबकि इलाज बाद एसकेएमसीएच से नक्सली एरिया कमांडर सुहाग पासवान को सीतामढ़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. उधर, सोमवार को बीडीओ नीरज आनंद ने हेमंत राम की मां सतिया देवी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. इसी बीच जिला स्तर पर मृत पुलिस कर्मियों के लिए चार-चार लाख का चेक उपलब्ध करा दिया गया है.
डीएम द्वारा उक्त चेक एसपी को भेज दिया गया है. घटना के बाद सोमवार को भी आरक्षी केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा. इसी बीच आरक्षी केंद्र में शोक सभा का आयोजन कर मृत पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता व पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह के संचालन में शोक सभा आयोजित हुई.
बताते चले की भागलपुर सेंट्रल जेल से नक्सली कमांडर सुहाग पासवान व हेमंत राम को लेकर सीतामढ़ी आ रहीं कैदी वैन के टकराने से एक नक्सली व सात पुलिस कर्मी समेत आठ की मौत हो गयी थी. जबकि सात पुलिस कर्मी व एक नक्सली समेत आठ लोग जख्मी हो गये थे.
घटना की बाबत आइटी मेमोरियल हॉस्पीटल मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान पटना जिले के फतुहा थाना के नरमा निवासी गौसन पासवान के पुत्र हवलदार सुरेंद्र पासवान द्वारा पुलिस को दिये गये फर्द बयान के आधार पर रून्नीसैदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें ट्रक नंबर बीआर 06 जी- 8885 के चालक को आरोपित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version