पति समेत पांच के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
डुमरा कोर्ट : अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सीतामढ़ी सदर ने दहेज प्रताड़ना के मामले में सजा के लिए तय सोमवार को आरोपियों के अनुपस्थित रहने के मामले में पीड़िता के पति समेत पांच के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है. वहीं एसपी को आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी […]
डुमरा कोर्ट : अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सीतामढ़ी सदर ने दहेज प्रताड़ना के मामले में सजा के लिए तय सोमवार को आरोपियों के अनुपस्थित रहने के मामले में पीड़िता के पति समेत पांच के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है.
वहीं एसपी को आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है उनमें नगर थाना के भवदेपुर चमरा गोदाम निवासी श्याम चंद्र गोयल, उसके पिता नशा मुक्ति केंद्र सदर अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात बाबूनंदन प्रसाद, मां काशी देवी बहनोई सह शिक्षक उमेश कुमार आलोक व बहन सह शिक्षिका प्रतिमा कुमारी के नाम शामिल है. बताते चले की बैरगनिया थाना के घीपट्टी निवासी गिरधारी प्रसाद की पुत्री गार्गी कुमारी ने
8 जुलाई 2010 को बैरगनिया थाने में पांचों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया था की उसके पिता से बतौर दहेज पांच लाख एक हजार 100 रुपये एकाउंट के माध्यम से लिये गये. गार्गी की शादी बाबूनंदन प्रसाद के पुत्र श्यामचंद्र गोयल के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले बतौर दहेज तीन लाख रुपये की मांग करने लगे. इनकार करने पर पति समेत आरोपियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू किया. इतना हीं नहीं पति ने दूसरी शादी रचा ली. इसके बाद उसने बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
गयघट सड़क हादसे की जांच जारी
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत हेमंत की मां को बीडीओ ने दिए 20 हजार रुपये
जख्मी सात पुलिसकर्मियों का आइटी मेमोरियल हॉस्पीटल मुजफ्फरपुर में इलाज जारी
एसकेएमसीएच से इलाज बाद नक्सली एरिया कमांडर सुहाग पासवान को लाया गया सीतामढ़ी जेल
शुक्रवार की रात एनएच 77 के गयघट पुल के पास गिट्टी लदे ट्रक