बदमाशों ने निर्माण कंपनी से मांगी 20 लाख की रंगदारी
बैरगनिया : बैरगनिया में बदमाशों ने निर्माण कंपनी के ठेकेदार से बतौर रंगदारी 20 लाख रुपये मांगी है. अन्यथा हत्या की धमकी दी है. बदमाशों ने मोबाइल पर कॉल कर निर्माण कंपनी बालाजी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के सेमरिया निवासी कुणाल पांडेय से रंगदारी मांगी है. रंगदारी मांगने वाले ने खुद […]
बैरगनिया : बैरगनिया में बदमाशों ने निर्माण कंपनी के ठेकेदार से बतौर रंगदारी 20 लाख रुपये मांगी है. अन्यथा हत्या की धमकी दी है. बदमाशों ने मोबाइल पर कॉल कर निर्माण कंपनी बालाजी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के सेमरिया निवासी कुणाल पांडेय से रंगदारी मांगी है. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को जेल में बंद कुख्यात मुकेश पाठक का शागिर्द बताया है. घटना के बाद से निर्माण कंपनी के ठेकेदार व कर्मी दहशत में है. घटना की बाबत ठेकेदार द्वारा बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं पुलिस से
बदमाशों ने निर्माण
सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है. बताते चलें कि हाइकोर्ट के निर्देश पर बिहार राज्य भवन निर्माण विभाग द्वारा बैरगनिया बाजार समिति परिसर में अनाज के भंडारण को लेकर 10 करोड़ की लागत से तीन गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण का जिम्मा बालाजी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी को मिला है. कंपनी के ठेकेदार कुणाल पांडेय के निर्देशन में गोदाम का निर्माण जारी है. इसी क्रम में 15 अप्रैल को कुणाल पांडेय के मोबाइल नंबर 7481957201 पर मोबाइल नंबर 8674959362 से बदमाशों ने कॉल कर निर्माण की प्राक्कलित राशि का दो फीसदी यानी 20 लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगी.
बदमाशों ने कहा कि रंगदारी की रकम का भुगतान शीघ्र अदा नहीं किया गया, तो उसकी हत्या कर दी जायेगी. कॉल करने वाले ने खुद को जेल में बंद कुख्यात मुकेश पाठक का शागिर्द बताया. इसके बाद से लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर बदमाशों द्वारा कुणाल से रंगदारी मांगी जा रहीं है. इतना हीं नहीं निर्माण में लगे मजदूरों को भी धमकाया जा रहा है. लिहाजा मजदूरों ने काम बंद कर दिया है. ठेकेदार, कर्मी व मजदूर दहशत में है. बैरगनिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया है कि मामले की जांच जारी है. वहीं रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है.
साथ ही टेक्निकल सेल की मदद से बदमाशों का पता लगाने की पहल जारी है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा. बताया की तत्काल निर्माण स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
कुख्यात मुकेश पाठक के नाम पर उसके शागिर्द ने मांगी रकम
कंपनी के ठेकेदार ने बैरगनिया थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी