मास्टर चाबी के साथ बाइक चोर गिरफ्तार

सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने डुमरा रोड नाहर चौक के पास छापेमारी कर जहां बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, वहीं बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा भी कर लिया है. गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान आदर्शनगर राजोपट्टी निवासी विजय साह के पुत्र गोलू कुमार के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 5:21 AM

सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने डुमरा रोड नाहर चौक के पास छापेमारी कर जहां बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, वहीं बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा भी कर लिया है.

गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान आदर्शनगर राजोपट्टी निवासी विजय साह के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने गोलू के पास से बाइक चोरी में प्रयुक्त मास्टर चाबी का गुच्छा बरामद किया है. पूछताछ में गोलू ने बताया है कि वह बाइक चोरी का काम राजोपट्टी शिव मंदिर मुहल्ला निवासी शंकर साह के पुत्र चंदन साह के लिए करता है.
बदले में चंदन उसे प्रति बाइक दो हजार रुपये देता है. बाइक को राजोपट्टी स्थित नदी के किनारे लगाया जाता है. उसने बताया कि छठ के अवसर पर वह दिल्ली गया था. जहां पांच हजार प्रति माह के दर पर नौकरी मिली. लेकिन सारा पैसा खर्च हो जाता था. होली में वह सीतामढ़ी लोटा जहां चंदन से उसकी मुलाकात हुई. इस दौरान चंदन ने उसे मास्टर चाबी सौंप बाइक चोरी के काम में लगा दिया.
इसके बाद 16 अप्रैल की दोपहर उसने राजोपट्टी स्थित डॉ आर प्रसाद के क्लिनिक के पास से बाजपट्टी थाना के मुहम्मदपुर निवासी सुंदर लाल साह के पुत्र राम शरण साह की बाइक नंबर बीआर06एसी 7175 गायब कर दी. और बाइक को चंदन के पास पहुंचा अपना मेहनताना दो हजार रुपये ले लिया. बुधवार की शाम दोनों एक बार फिर बाइक चोरी के लिए नाहर चौक डुमरा रोड स्थित डॉ मेजर बीएन झा के क्लिनिक के पास जमे थे. जहां मेहसौल ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की.
पुलिस को देखते ही चंदन बाइक लेकर फरार हो गया. वहीं गोलू पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में उसकी जेब से मास्टर चाबी का गुच्छा बरामद हुआ. गुरुवार को मेहसौल ओपी में आयोजित प्रेस वार्ता में ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम ने इसकी जानकारी दी. वहीं बताया की चंदन बाइक चोर गिरोह का सरगना है. वह युवकों को मोटी कमाई का लालच देकर उनसे बाइक चोरी कराता है. जिसे नेपाल में बेच कर कमाई करता है.

Next Article

Exit mobile version