7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहसौल गोट पंचायत भी ओडीएफ घोषित

आम सभा का आयोजन कर पंचायत को किया गया ओडीएफ घोषित सीतामढ़ी : खुले में शौच के खिलाफ जारी प्रशासनिक अभियान के तहत रोजाना जिले में पंचायतों को ओडीएफ घोषित कराने की होड़ मची हुई है. इस क्रम में सीतामढ़ी शहर से ठीक सटे डुमरा प्रखंड का मेहसौल गोट पंचायत भी शनिवार को ओडीएफ घोषित […]

आम सभा का आयोजन कर पंचायत को किया गया ओडीएफ घोषित

सीतामढ़ी : खुले में शौच के खिलाफ जारी प्रशासनिक अभियान के तहत रोजाना जिले में पंचायतों को ओडीएफ घोषित कराने की होड़ मची हुई है. इस क्रम में सीतामढ़ी शहर से ठीक सटे डुमरा प्रखंड का मेहसौल गोट पंचायत भी शनिवार को ओडीएफ घोषित हो गया.
पंचायत के मध्य विद्यालय मंगुराहा में आम सभा का आयोजन कर पंचायत को विधिवत ओडीएफ घोषित किया गया. पंचायत की मुखिया रौनक जहां परवेज व पूर्व पंसस आरिफ हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने पंचायत को ओडीएफ घोषित करते हुए इसे ऐतिहासिक पल बताया.
साथ हीं अन्य पंचायतों के जन प्रतिनिधि व आम जनता से अविलंब पंचायतों को ओडीएफ घोषित करा खुले में शौच के कलंक को मिटाने की अपील की. जबकि मुखिया रौनक जहां परवेज ने ओडीएफ घोषित कराने में आम जनता व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए आभार जताया. मौके पर पंचायत सचिव अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रीतम शर्मा, मो आलम, सरपंच मो नौशाद आलम, मो सलमान सागर, वार्ड सदस्य मो अख्तर, मो इजराइल, संतोष कुमार बैठा, नरेश शर्मा, ललन कुमार सिंह, संजय कुमार गुप्ता, गुलशन खातून, मो जमीरूल, मो अफाक, सियावर सिंह, मो हबीबुर्रहमान, महमूद, मो इमाम, हलीमा खातून, जरीना खातून, शत्रुध्न साह व मो शाकीर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
एक सप्ताह में ओडीएफ पंचायत घोषित कराने का संकल्प: बथनाहा. प्रखंड की कमलदह पंचायत ओडीएफ घोषित होने के कगार पर पहुंच गयी है. पंचायत के करीब 90 फीसदी घरों में शौचालय का निर्माण करा लिया गया है.
पंचायत को शीघ्र ही ओडीएफ घोषित कराने के लिए शनिवार को स्थानीय पुस्तकालय में मुखिया रिंकी देवी की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करने के बाद जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग वार्डों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्वेच्छा से जिम्मेवारी ली.
इन्होंने ली जिम्मेवारी: जिला भाजपा के वरीय उपाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह कुशवाहा को वार्ड-1 की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता उमेश सिंह को वार्ड-2, सरपंच पति अब्दुल रउफ को 3, पंकज कुमार को 4, चंदेश्वर राम व उपमुखिया बैद्यनाथ सिंह को 5, युगल सिंह व संजीव कुमार को 6, उदय कुमार को 7, मुसलिम शेख को 8, रामछबीला प्रसाद को 9, रिटायर फौजी अवध बिहारी प्रसाद को 10, पिंकू कुमार व अशोक सिंह को 11, सीतामढ़ी केन यूनियन के सचिव सह पैक्स अध्यक्ष रामलगन सिंह कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र महतो, पूर्व सरपंच रामअधीन साह, देवेंद्र साह, सीताराम साह व नंदकिशोर साह को वार्ड-12, 13 व 14 की जिम्मेदारी दी गयी है.
इन लोगों का साथ संबंधित वार्डों के वार्ड सदस्य, पंच व स्थानीय गणमान्य लोग देंगे. पैक्स अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि तीन से चार दिनों में शेष बचे शौचालय का निर्माण करा लिया जाएगा. एक सप्ताह के अंदर पंचायत को हर हाल में ओडीएफ घोषित कराने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर वार्ड सदस्य शिववचन महतो, कृष्णमोहन मेहता व बिंदेश्वर पंडित समेत पंचायत के दर्जनों जनप्रतिनिधि व आम लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें