व्यवसायियों में पनप रहा आक्रोश
Advertisement
रंगदारी मामले में अब तक बदमाशों का सुराग नहीं
व्यवसायियों में पनप रहा आक्रोश सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया बाजार समिति में गोदाम निर्माण कार्य में लगी बालाजी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार कुणाल पांडेय व सीतामढ़ी शहर के राजोपट्टी स्थित अशोक हार्डवेयर के संचालक सह व्यवसायी जय किशोर कुमार से मोबाइल पर मांगी गयी रंगदारी के मामले में अब तक बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है. […]
सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया बाजार समिति में गोदाम निर्माण कार्य में लगी बालाजी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार कुणाल पांडेय व सीतामढ़ी शहर के राजोपट्टी स्थित अशोक हार्डवेयर के संचालक सह व्यवसायी जय किशोर कुमार से मोबाइल पर मांगी गयी रंगदारी के मामले में अब तक बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि रविवार को भी पुलिसिया तहकीकात जारी रहीं. बैरगनिया व नगर थाना पुलिस की अलग-अलग टीम बदमाशों का पता लगाने में लगी रहीं.
रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर तत्काल बंद आ रहा है. लिहाजा अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को परेशानी हो रहीं है. 17 अप्रैल को बालाजी इंटरप्राइजेज कंपनी के ठेकेदार ठेकेदार भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के सेमरिया निवासी कुणाल पांडेय से बदमाशों ने मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगी थी.
घटना की बाबत 18 अप्रैल को बैरगनिया थाने में मामला दर्ज कराया गया था. बताया गया था कि बदमाशों ने बीस लाख की रंगदारी जेल में बंद कुख्यात मुकेश पाठक के शागिर्द के नाम पर मांगी है. वहीं 18 अप्रैल को शहर से सटे राजोपट्टी स्थित अशोक हार्डवेयर नामक प्रतिष्ठान के संचालक अशोक कुमार के पुत्र जय किशोर कुमार से मोबाइल पर कॉल कर बदमाशों ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. घटना की बाबत जय किशोर कुमार द्वारा बुधवार को नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दोनों ही मामलों का अब तक उदभेदन नहीं हो सका है. लिहाजा सीतामढ़ी शहर से लेकर बैरगनिया तक के व्यवसायियों में दहशत के साथ व्यवस्था के प्रति आक्रोश बरकरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement