विभाग ने बनायी गलत सूचना देनेवालों की सूची
Advertisement
अग्निशमन विभाग को गलत सूचना देनेवालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
विभाग ने बनायी गलत सूचना देनेवालों की सूची नंबर 101 पर कॉल कर कर्मी को करते हैं परेशान सीतामढ़ी : आपातकालीन समय में दिन-रात जनता की सेवा देने वाली अग्निशमन विभाग के टॉल फ्री नंबर 101 पर कुछ लोगों द्वारा बेवजह फोन कर परेशान किया जाता है. हैरत की बात हैं कि बेवजह फोन कर […]
नंबर 101 पर कॉल कर कर्मी को करते हैं परेशान
सीतामढ़ी : आपातकालीन समय में दिन-रात जनता की सेवा देने वाली अग्निशमन विभाग के टॉल फ्री नंबर 101 पर कुछ लोगों द्वारा बेवजह फोन कर परेशान किया जाता है. हैरत की बात हैं कि बेवजह फोन कर आग लगने की गलत सूचना देकर अग्निशमन वाहन को बुला लेते है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल की रात करीब शाम 8:05 बजे टॉल फ्री नंबर 101 पर एक मोबाइल नंबर से कॉल कर शहर से सटे मौरह गांव में आग लगने की सूचना दी गयी. उसने अपना नाम पूनम देवी बतायी. सूचना मिलते हीं एक मिनी अग्निशमन वाहन के साथ चार कर्मी को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन उक्त गांव में कहीं भी आग नहीं लगी थी. इसके बाद सूचना दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बंद पाया गया.
इसके बाद सभी कर्मी करीब ढेढ़ घंटा बाद अग्निशमन कार्यालय पहुंचे.
टॉल फ्री नंबर का करते हैं दुरुपयोग : अग्नि सुरक्षा को 24 घंटे तैनात रहने वाले अग्निशमन विभाग से जनता को संपर्क करने में कोई परेशानी न हो, इसलिए विभाग द्वारा 101 नंबर पर टॉल फ्री सुविधा उपलब्ध करायी है. लेकिन, कुछ नासमझ लोगों द्वारा बेवजह फोन कर टेलीफोन को व्यस्त रखते है. ऐसे में आपातकालीन स्थिति में फोन करने वाले लोगों की कॉल समय पर नहीं लगने से घटना की सूचना विभाग को विलंब से मिलती है. जिससे अगलगी की घटना में अधिक नुकसान होने की संभावना बनी रहती है.
अग्निशमन विभाग के टॉल फ्री नंबर 101 पर एक हीं नंबर से बार-बार कॉल कर परेशान करने वाले व आग लगने की गलत सूचना देने वाले नंबर की सूची तैयार की गयी है. उक्त नंबर पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
शशिकांत शर्मा,
जिला अग्निशमन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement