मैजिक वैन पलटने से आधा दर्जन जख्मी
घटना सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के बखरी हरिजन टोल के पास की सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के पुनौरा ओपी अंतर्गत बखरी हरिजन टोल के पास मंगलवार की सुबह बैंड पार्टी के कर्मियों से भरी टाटा मैजिक वैन पलट गयी. जिसमें दब कर चालक समेत आधा दर्जन बैंड पार्टी कर्मी जख्मी हो गये. घायलों को इलाज […]
घटना सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के बखरी हरिजन टोल के पास की
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के पुनौरा ओपी अंतर्गत बखरी हरिजन टोल के पास मंगलवार की सुबह बैंड पार्टी के कर्मियों से भरी टाटा मैजिक वैन पलट गयी. जिसमें दब कर चालक समेत आधा दर्जन बैंड पार्टी कर्मी जख्मी हो गये.
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को उनकी गंभीर स्थिति के मद्देनजर एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. घायलों में परसौनी थाना के देमा निवासी मो रहमान के पुत्र मो अख्तर, मो हसनैन के पुत्र मो अमरूल, मो युगवान के पुत्र मो गनी नजाफत, सहियारा थाना के सहियारा निवासी विजय पासवान के पुत्र सोगारथ पासवान व रून्नीसैदपुर थाना के भकूरा निवासी महेश चौधरी के पुत्र मेघू चौधरी शामिल है. बताया गया है
कि टाटा मैजिक वैन नंबर बीआर 30 पी-9273 पर सवार होकर उक्त सभी बैंड पार्टी के कर्मी परसौनी थाना के देमा गांव से सीतामढ़ी आ रहे थे. इसी क्रम में एनएच 104 के बखरी हरिजन टोला के पास तेज रफ्तार वैन ने संतुलन खो दिया. लिहाजा वैन सड़क के किनारे पलट गया. सूचना मिलते हीं पुनौरा ओपी के नवपदस्थापित प्रभारी ज्ञान प्रकाश ने सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.