छठे दिन 91 लोगों ने भरा परचा
नगर निकाय चुनाव. सदर अनुमंडल कार्यालय में दिन भर रही गहमागहमी सीतामढ़ी/डुमरा : नगर निकाय चुनाव को लेकर सदर अनुमंडल व डीसीएलआर कार्यालय में चल रहे नामांकन के छठे दिन मंगलवार को नगर परिषद से कुल 51 व नगर पंचायत, बैरगनिया से कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा भरा. नगर परिषद के सहायक निर्वाची […]
नगर निकाय चुनाव. सदर अनुमंडल कार्यालय में दिन भर रही गहमागहमी
सीतामढ़ी/डुमरा : नगर निकाय चुनाव को लेकर सदर अनुमंडल व डीसीएलआर कार्यालय में चल रहे नामांकन के छठे दिन मंगलवार को नगर परिषद से कुल 51 व नगर पंचायत, बैरगनिया से कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा भरा.
नगर परिषद के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी शीलानाथ सिन्हा ने बताया कि वार्ड-1 से शीला देवी, गरीबनाथ मंडल व हरिकिशोर भगत, वार्ड-2 से सुनीता चौधरी, ममता कुमारी, इंदिरा गुप्ता व भारती देवी, वार्ड-3 से शमीमा खातून, वार्ड-4 से सदरुल खातून व उषा देवी, वार्ड-5 से जगदीश मंडल, वार्ड-6 से संजीव कुमार मिश्रा, वार्ड-7 से शीला देवी, वार्ड-8 से राधाकृष्ण कुमार, विजय कुमार स्वर्णकार, नंदकिशोर प्रसाद, पूर्व नगर उपाध्यक्ष युगलकिशोर प्रसाद व सुमित कुमार ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
वहीं. वार्ड-9 से छठीलाल प्रसाद व लक्ष्मण प्रसाद, वार्ड-10 से निवर्तमान पार्षद पति दीपक मस्करा, बालकृष्ण सुंदरका व अरुण कुमार पोद्दार, वार्ड-11 से क्षमा देवी, वार्ड-13 से गायत्री देवी, वार्ड-14 से पुष्पा देवी, प्रभात देवी व फूलो देवी, वार्ड-15 से पूनम देवी, वार्ड-16 से मुंद्रका देवी, नीरा गुप्ता व कौशल्या देवी, वार्ड-17 से प्रियंका गुप्ता व लक्ष्मी देवी, वार्ड-18 से सरिता देवी, अमृतेश कुमार, मनोज कुमार व राजाबाबू, वार्ड-19 से गीता देवी व मीना शर्मा, वार्ड-20 से रमेश कुमार मिश्र व उदय महतो, वार्ड-21 से प्रदीप कुमार, वार्ड-22 से मो नेयाज, वार्ड-23 से रंजन कुमार, वार्ड-24 से अनीता देवी, वार्ड-25 से रवि कुमार, वार्ड-27 से सद्दाम हुसैन व शाहीन अनवर खां व वार्ड-28 से बिंदू देवी व नीलम देवी ने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया.
वहीं, नगर पंचायत, बैरगनिया के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह स्थानीय बीडीओ ने बताया कि वार्ड-8 से संजय प्रसाद, सुरेश साह व धर्मेंद्र कुमार, वार्ड-16 से बेदामी देवी, वार्ड-2 से पिंकी देवी, वार्ड-17 से भिकन दास, शमसद खां, शहनाज खातून व इस्तेखार आलम, वार्ड-12 से फूला देवी व सुनीता गाडिया, वार्ड-3 से रामा पासवान व कमल पासवान, वार्ड-21 से अंजलि देवी, वार्ड-13 से मनतोरन देवी, वार्ड-1 से उर्मिला देवी, वार्ड-6 से अनीता देवी, वार्ड-4 से सुरेंद्र सिंह, वार्ड-11 से ध्रुव पासवान व वार्ड-10 से रीता जायसवाल ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.
प्रचार के लिए वाहनों का परमिट लेना जरूरी : सीतामढ़ी .
नगर निकाय चुनाव को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय द्वारा नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के लिए वाहनों के उपयोग से संबंधित जानकारी दी गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ संजय कृष्ण द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी अपने प्रचार-प्रसार के लिए अधिकतम दो यांत्रिक दुपहिया वाहन व एक हल्के वाहन का उपयोग ही कर सकेंगे. दो यांत्रिकी वाहन के बदले अभ्यर्थी चार रिक्शा का उपयोग भी कर सकेंगे. निर्वाची पदाधिकारी हल्का वाहन की अनुमति नहीं भी दे सकते हैं. वाहनों के लिए निर्वाची पदाधिकारी से परमिट लेना होगा, जिसको वाहनों के विंड स्क्रीन पर चिपकाया जाएगा. संबंधित अभ्यर्थी अथवा उनके समर्थक व कार्यकर्ता आदि को अन्य वाहन का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी.
उपर्युक्त प्रतिबंध यांत्रिक शक्ति अथवा अन्यथा तरीके से परिचालित टैक्सी, निजी कार, ट्रक, ट्रेलर रहित या सहित ट्रैक्टर, ऑटो रिक्शा, स्कूटर, मिनी बस, स्टेशन वैगन आदि किसी भी प्रकार के वाहन के संबंध में लागू होंगे. बिना परमिट के वाहनों का उपयोग गैरकानूनी होगा. ऐसे वाहनों को जब्त कर लिये जाएंगे तथा संबंधित वाहन मालिकों व अभ्यर्थियों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जब्त किये गये वाहनों की जगह कोई अन्य नये वाहनों के लिए कोई परमिट जारी नहीं किया जाएगा.