पत्नी ने भिजवाया शराबी पति को जेल
सुरसंड : सुरसंड थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिटठा गांव में शराब के नशे में धुत्त पति के अत्याचार से नाराज पत्नी ने न केवल रौद्र रूप दिखाया, बल्कि पति को जेल हीं भिजवा दिया. पत्नी अनिता देवी ने थाने पहुंच कर पति रणधीर साफी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते […]
सुरसंड : सुरसंड थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिटठा गांव में शराब के नशे में धुत्त पति के अत्याचार से नाराज पत्नी ने न केवल रौद्र रूप दिखाया, बल्कि पति को जेल हीं भिजवा दिया. पत्नी अनिता देवी ने थाने पहुंच कर पति रणधीर साफी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताते चले की रणधीर साफी शराब पीने का आदी था. वह अक्सर नेपाल से शराब पी कर आता था और घर में हंगामा करता था.
साथ ही पत्नी की पिटायी भी करता था. पति की करतूतों से अनिता देवी परेशान थी. आखिरकार बुधवार को उसके सब्र का बांध टूट गया. उसने पति के विरुद्ध थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर शराबी पति रणधीर साफी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.